दिसंबर में लॉन्च होने वाली हैं ये जबरदस्त गाड़ियां, जानिए इनके फीचर्स
क्या है खबर?
ऑटो कंपनियों ने भारतीय बाजार में ग्राहकों को आकर्षित करने और ज्यादा सेल करने के लिए एक के बाद एक अपने नए मॉडल्स को लॉन्च करना शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में भारत में दिसंबर के महीने में पांच शानदार कार लॉन्च होने वाली है।
अगर आप इस दौरान नई कार लेने का मन बना रहे हैं तो आपको अगले महीने लॉन्च होने वाली इन कारों के बारे में जरूर जानना चाहिए।
#1
हवल F5 SUV
ग्रेट वॉल मोटर दिसंबर में भारतीय बाजार में अपनी हवल F5 SUV को लॉन्च करेगी।
फीचर्स की बात करें तो इसमें शानदार डिजाइन के साथ 1498cc के डीजल इंजन और 5-सीटर केबिन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
इसमें 19 इंच के अलॉय व्हील्स, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, परनॉमिक सनरूफ और 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिए गए हैं।
कंपनी इसे 10 से 15 लाख रुपये के बीच की कीमत पर लॉन्च कर सकती है।
#2
फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट
फॉक्सवैगन भी इस साल दिसंबर में अपने नए टिगुआन फेसलिफ्टेड मॉडल को भारत में लॉन्च करने वाली है।
नई टिगुआन को 2.0 लीटर के 4-सिलेंडर, TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 190hp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
साथ ही इसमें 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल, मल्टिफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, सनरूफ और 3-जोन आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स के रूप में मिलेगा।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की एक्स शोरूम कीमत 28 लाख रुपये हो सकती है।
#3
महिंद्रा eKUV100
महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक eKUV100 को दिसंबर के अंत तक लॉन्च कर सकती है।
इस कार को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था। इसमें 40kW की इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी और इसमें 15.9kWh का बैटरी पैक होगा, जो 40 bhp की पावर और 120 Nm टॉर्क जनरेट करेगा।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे लगभग 8.25 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
#4
ऑडी Q7 SUV
अगले महीने ऑडी अपने Q7 SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।
इसमें 2967cc का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जायेगा।
लुक के हिसाब से यह कार काफी हद तक हाल ही में लॉन्च हुए ऑडी Q5 फेसलिफ्ट से मिलती-जुलती है।
ऑडी इस कार को 10 दिसंबर के आस-पास 80 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च की जा सकती है।
#5
BMW iX इलेक्ट्रिक
BMW अगले महीने अपनी इलेक्ट्रिक कार iX को लॉन्च करेगी। डिजाइन की बात करें तो इसमें स्लोपिंग रूफ, LED हेडलाइट्स और LED फॉगलैम्प के साथ शानदार लुक दिया है।
इसमें 12.3 इंच के इन्फोंमेंट क्लस्टर और 14.7 इंच के इन्फोंमेंट कंसोल के साथ 5-सीटर केबिन मिलेगा। यह मात्र 4.7 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
आपको बता दें कि भारतीय बाजार में इस कार को लगभग एक करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जायेगा।