दमदार फीचर्स के साथ नवंबर में लॉन्च होगा फॉक्सवैगन टिगुआन का फेसलिफ्ट वेरिएंट
क्या है खबर?
ऑटो-मेकर फॉक्सवैगन इस साल नवंबर में भारत में अपनी टिगुआन SUV का फेसलिफ्टेड मॉडल लॉन्च कर सकती है।
इस कार को मार्च में मामूली कॉस्मेटिक अपडेट के साथ विश्वभर में पेश किया गया था।
कार में कई तकनीकी विशेषताओं के साथ एक अपडेटेड केबिन है।
यह कार टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित की जाएगी और ट्रांसमिशन के लिए कार में 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
आइये जानते हैं कार के अन्य फीचर्स के बारे में।
डिजाइन
मिलेगा मैट्रिक्स हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स
डजाइन की बात करें तो नई फॉक्सवैगन टिगुआन में फिर से डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर, एक हॉरिज़ॉन्टल स्लेट क्रोम ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, स्कल्प्टेड बोनट और मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स के साथ एक आकर्षक लुक दिया गया है।
कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, बॉडी क्लैडिंग और 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
पीछे की तरफ रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, स्प्लिट LED टेललैंप्स, और "टिगुआन" ब्रांडिंग रियर सेक्शन को और आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
इंजन
मिलेगा 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर, TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन
2021 फॉक्सवैगन टिगुआन को 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जायेगा। यह इंजन 190hp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच आटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कंपनी की मानें तो यह कार 245 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
एक लीटर पेट्रोल में यह कार 14 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
केबिन
इन फीचर्स से लैस है कार का केबिन
फॉक्सवैगन टिगुआन (फेसलिफ्ट) में पांच लेदर की सीटों के साथ बड़ा केबिन दिया गया है। कार के केबिन में वेलकम लाइट, 3-जोन आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टिफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी उपलब्ध है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम और हिल डिसेंट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है कार
अपकमिंग फोक्सवैगन टिगुआन की कीमत लगभग 26 से 29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हुंडई टक्सन से होगा।