रॉयल एनफील्ड करेगी अपनी लाइनअप को अपडेट, अगले साल लॉन्च करेगी 5 नई बाइक्स
दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड इस समय अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने में लगी हुई है। कंपनी इस साल मीटियोर 650 बाइक और हिमालयन 450 लॉन्च कर चुकी है, वहीं 5 नई रेट्रो बाइक्स अभी भी पाइपलाइन में हैं। कंपनी इन बाइक्स को अगले साल देश में बिक्री के लिए उतारने वाली है। आज हम आपके लिए कंपनी के इन आगामी बाइक्स के नाम और फीचर्स की जानकारी लेकर आए हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक बॉबर 350: अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड एक नई 350cc बाइक पेश करने की तैयारी में है। यह रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 नाम से बाजार में उतारी जा सकती है। इसके साइड बॉडी पैनल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचगियर, फ्यूल टैंक और व्हीलबेस क्लासिक 350 के समान ही होंगे। नई बॉबर 350 में 349cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650: अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड की आगामी स्क्रैम्बलर 650 बाइक जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकती है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, रिब्ड सीट, एक लंबा हैंडलबार, अंडाकार साइड पैनल और एक ऑफसेट सिंगल-पॉड कंसोल मिलेगा। इस बाइक में भी 648cc के पैरेलल-ट्विन, ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 47bhp की पावर और 52Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, बेहतर ऑफ-रोड उपयोग के लिए इस इंजन को ट्यून भी किया जाएगा।
रॉयल एनफील्ड हंटर 450: अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड इस समय एक नई रोडस्टर बाइक हंटर 450 पर भी काम कर रही है, जिसे अगले साल देश में लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक को ट्रायम्फ स्पीड 400 के मुकाबले में उतारा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, इस बाइक में हिमालयन वाला 452cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन दिया जा सकता है, जो 40.02hp और 40Nm का पावर आउटपुट देता है। इसके अलावा बाइक में ड्यूल चैनल ABS और ड्यूल डिस्क ब्रेक की सुविधा होगी।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650: अनुमानित कीमत 3.4 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के स्टैंडर्ड वर्जन को अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक को रेट्रो लुक मिला है। इसमें गोल हेडलाइट, स्प्लिट सीट, गोल टेललाइट के साथ टर्न इंडिकेटर्स और ड्यूल पी-शूटर एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। इसमें 648cc वाले पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो अधिकतम 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। एक लीटर पेट्रोल में यह 20-25 किलोमीटर की माइलेज देगी।
इलेक्ट्रिक हिमालयन पर भी काम कर रही कंपनी
रॉयल एनफील्ड ने EICMA 2023 में अपनी इलेक्ट्रिक हिमालयन बाइक के कॉन्सेप्ट वर्जन को पेश किया था। अनुमान है कि अगले साल कंपनी इस बाइक के प्रोडक्शन वर्जन को बिक्री के लिए उतार सकती है। इसमें पावरफुल बैटरी पैक और सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक सेटअप की मदद से यह बाइक सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। कंपनी इसे 3 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है।