Page Loader
रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 बाइक राइडर मेनिया इवेंट में हुई पेश, जनवरी में होगी लॉन्च
रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 बाइक राइडर मेनिया इवेंट में हुई पेश (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 बाइक राइडर मेनिया इवेंट में हुई पेश, जनवरी में होगी लॉन्च

लेखन अविनाश
Nov 19, 2022
01:34 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड लवर्स के लिए अच्छी खबर है। क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी की सुपर मीटियोर 650 क्रूजर बाइक अब आधिकारिक तौर से सामने आ गई है। हाल ही में इटली में आयोजित 2022 EICMA शो में इस बाइक को पेश किया है। वहीं कंपनी गोवा में आयोजित राइडर मेनिया इवेंट 2022 में भी इसे शोकेस कर दिया है। जानकारी के अनुसार, कंपनी इस बाइक को जनवरी 2023 में लॉन्च करने वाली है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

लुक

कैसा है रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 का लुक?

रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 को रेट्रो-लुक मिला है। इसमें एक लंबी विंडस्क्रीन, एक कुशन बैकरेस्ट के साथ स्प्लिट-स्टाइल सीटें, चौड़ा हैंडलबार और एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। बाइक में एक गोलाकार LED हेडलैंप, गोल LED टेललाइट पैक करेगी, और ब्लैक-आउट मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें ट्रिपर नेविगेशन को सपोर्ट करने वाला एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

इंजन

648cc इंजन के साथ आएगी बाइक

इस बाइक में 648cc वाले पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो अधिकतम 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इनके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। जानकारी के अनुसार यह बाइक 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने में सक्षम है। इस क्रूजर बाइक को तीन वेरिएंट्स एस्ट्रल, सेलेस्टियल और इंटरस्टेलर में पेश किया गया है।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस है बाइक

फीचर्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया जाएगा। वहीं, सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे डुअल शॉक एब्जॉर्बर को पैक किया गया है।

जानकारी

क्या होगी इसकी कीमत?

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी भारतीय बाजार में इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में प्रवेश की तैयारी कर रही हैं। इसी बीच रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। कंपनी अपनी कुछ इलेक्ट्रिक बाइक्स की टेस्टिंग भी शुरू कर चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए नए टेक्नोलॉजी सेंटर को खोलने के साथ-साथ बड़ा निवेश करने की योजना भी बना रही है।