रॉयल एनफील्ड हंटर 450 रेट्रो लुक में अगले साल की शुरुआत में होगी लॉन्च
दिग्गज बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड अपनी हंटर 450 बाइक को उतारने की तैयारी कर रही है। इस बाइक को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नेकेड रोडस्टर बाइक में हिमालयन 450 की तुलना में सीट की ऊंचाई कम होगी। इसमें अलॉय व्हील के अलावा स्पोक व्हील ट्रिम्स का ऑप्शन दिया जाएगा। बाइक को रेट्रो स्टाइलिंग लुक देने के साथ इसमें मिनिमलिस्टिक बॉडी पैनल्स, स्लिम फ्यूल टैंक और सर्कुलर LED हेडलैंप मिलेगा।
नई हंटर में मिलेगा 450cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन
यह अपकमिंग बाइक एक नए और हल्के आर्किटेक्चर पर तैयार होगी, जिसमें रॉयल एनफील्ड हंटर 350 जैसी कई समानताएं मिलेंगी। इसमें नया 450cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो करीब 40bhp का अधिकतम पावर देने में सक्षम होगा। इस पावरट्रेन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। इस रोडस्टर में एक गोलाकार ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम, नया स्विचगियर और बड़ा हैंडलबार सेटअप दिए जाने की संभावना है।