EICMA 2023: रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक आई नजर, मिलेंगे ये खास फीचर्स
इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में प्रवेश की तैयारी कर रही हैं। अब क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने EICMA 2023 में अपनी इलेक्ट्रिक हिमालयन बाइक के कॉन्सेप्ट वर्जन को पेश कर दिया है। कंपनी इसके प्रोडक्शन वर्जन को अगले साल पेश कर सकती है। सिंगल चार्ज में यह करीब 200 किलोमीटर की रेंज देगी। आइये जानते हैं कि इस बाइक में क्या कुछ फीचर्स मिल सकते हैं।
कैसी दिखती है इलेक्ट्रिक हिमालयन?
आगामी बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक कंपनी की नई हिमालयन 452 पर आधारित है। इसमें ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन, एक बैटरी के साथ मस्कुलर टैंक, एक स्कूप्ड-आउट राइडर-ओनली सैडल, बड़े हैंडलबार और एक कॉम्पैक्ट रियर प्रोफाइल दिया जा सकता है। इसमें लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप और एक अपमार्केट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। बाइक में ऑफ-रोड-बायस्ड नॉबी टायर्स में लगे वायर-स्पोक व्हील्स भी दिए गए हैं। इसके डायमेंशन की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
पावरफुल बैटरी पैक के साथ आएगी बाइक
रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट के पावरट्रेन की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान है कि कंपनी इसमें पावरफुल बैटरी पैक और सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक सेटअप की मदद से यह बाइक सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। कंपनी ने बाइक के इंजन वाले हिस्से में बड़ी बैटरी पैक को लगाया है। साइड पैनल पर बाइक का नाम और EV बैजिंग को शामिल किया गया है।
इन फीचर्स से लैस होगी इलेक्ट्रिक हिमालयन
रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक बाइक को सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस किया गया है, जो राइडर को बेहतर सुरक्षा भी प्रदान करेंगे। इस दोपहिया वाहन के सस्पेंशन ड्यूटी का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। यह राइडर को लंबी यात्रा के दौरान बेहद ही आरामदायक राइडिंग प्रदान करेगी।
क्या होगी इलेक्ट्रिक हिमालयन की कीमत?
रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
रॉयल एनफील्ड अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में कई नई बाइक्स जोड़ने वाली है। कुछ समय पहले ही एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की झलक मिली थी। इसके अलावा कंपनी अपनी बुलेट 350 के इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है। रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक के निर्माण के लिए 2 प्लेटफॉर्म L1A और L1K बना रही है। कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स बनाने के लिए अगले 5 सालों में 2,000 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है।