Page Loader
रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 पर चल रहा काम, पिलियन सीट के साथ आई नजर
रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 में क्लासिक 350 बाइक के डिजाइन की झलक मिलेगी (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 पर चल रहा काम, पिलियन सीट के साथ आई नजर

Sep 26, 2023
01:11 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड एक नई 350cc बाइक पेश करने की तैयारी में है। यह क्लासिक 350 बॉबर या बॉबर 350 नाम से बाजार में उतारी जा सकती है। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली क्लासिक 350 बाइक का ही रूपांतरण है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और ताजा तस्वीरों में बॉबर बाइक आरामदायक पिलियन सीट के साथ नजर आई है, जो इसकी एक्सेसरीज में शामिल हो सकती है, जबकि मानक तौर पर सिंगल सीट मिलेगी।

डिजाइन 

क्लासिक 350 के जैसा होगा बाॅबर बाइक का डिजाइन

आगामी रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 बाइक का डिजाइन एक क्लासिक 350 के जैसा ही होगा, लेकिन बॉबर स्टाइल के साथ। इसमें बड़े व्हीलबेस जैसी बॉबर बाइक की विशेषता की कमी नजर आई है। बाइक में टायरों के साथ रेट्रो लुक मिलेगा। इसके साइड बॉडी पैनल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचगियर, फ्यूल टैंक और व्हीलबेस क्लासिक 350 के समान ही है। दोनों बाइक्स के बीच अंतर केवल LED हेडलाइट्स, हैंडलबार, सीटिंग, टायर और एग्जॉस्ट का होगा।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा इस बाइक का इंजन 

नई बॉबर 350 में 349cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। सस्पेंशन के लिए बाइक के फ्रंट में RSU टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक सेटअप होगा। इस बाइक की कीमत 2.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।