महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट उत्पादन के लिए तैयार, जानिए कैसी होगी
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की XUV300 फेसलिफ्ट उत्पादन के लिए तैयार है। इसके टेस्ट म्यूल काे हाल ही में उत्पादन मॉडल में मिलने वाले लाइटिंग पैकेज के साथ देखा गया है। इससे पहले गाड़ी की अस्थायी लाइट्स के साथ टेस्टिंग की जा रही थी। ताजा तस्वीरों से पता चला है कि इसमें नए फ्रंट फेशिया के साथ विशेष हेडलाइट और टेललाइट नजर आई हैं। इसमें LED DRLs सिग्नेचर इलेक्ट्रिक लाइनअप की BE रेंज से प्रेरित लगती है।
नई XUV300 में मिल सकती है ADAS तकनीक
आगामी महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट में हेडलाइट वर्टीकल सेट है और DRLS के नीचे एक बड़ी गोलाकार प्रोजेक्टर यूनिट है। इसका नया LED DRLs टर्न इंडिकेटर्स के रूप में भी काम करेगा। इसके साथ ही गाड़ी मे फ्रंट बंपर बिल्कुल नया है और अलॉय व्हील भी नए हैं। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में नई कनेक्टेड LED टेललाइट्स और एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप भी मिलेगा। विंडशील्ड पर नजर आए बल्ब से इसमें ADAS सूट मिलने की भी पूरी संभावना है।
पहले जैसे होंगे पावरट्रेन विकल्प
फेसलिफ्टेड XUV300 में नए डिजाइन वाले डैशबोर्ड पर एक फ्री-स्टैंडिंग बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगी। इसके साथ ही पैनोरमिक सनरूफ फीचर भी पेश किया जा सकता है। गाड़ी को मौजूदा इंजन विकल्पों 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर T-GDI टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के साथ ही पेश किया जाएगा। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड AMT की जगह आइसिन-सोर्स्ड 6-स्पीड ऑटोमैटिक (टॉर्क कनवर्टर) दिया जा सकता है। इसे मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक पर लॉन्च किया जा सकता है।