Page Loader
महिंद्रा थार 5-डोर का नाम हो सकता है थार अरमाडा, कंपनी ने 7 नाम कराए ट्रेडमार्क 
महिंद्रा थार 5-डोर अगले साल लॉन्च होगी

महिंद्रा थार 5-डोर का नाम हो सकता है थार अरमाडा, कंपनी ने 7 नाम कराए ट्रेडमार्क 

Dec 19, 2023
09:58 am

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी लोकप्रिय ऑफ-रोड SUV थार का अगले साल 5-डोर वर्जन उतारने की तैयारी कर रही है। फिलहाल कंपनी इसका नया नाम भी तलाश रही है। हाल ही में कंपनी की ओर से 7 नाम ट्रेडमार्क कराए हैं, जिनमें थार अरमाडा, कल्ट, रेक्स, सवाना, रोक्सक्स, ग्लैडियस और सेंचुरियन शामिल हैं। इनमें से बड़ी थार के साथ अरमाडा उपनाम जुड़ने की ज्यादा संभावना है क्योंकि 1993 में लॉन्च हुई महिंद्रा अरमाडा कंपनी की लोकप्रिय SUV थी।

खासियत 

इन सुविधाओं के साथ आएगी नई थार 

डिजाइन की बात करें तो आगामी महिंद्रा थार 5-डोर के एक्सटीरियर में मौजूदा 3-डोर की तुलना में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। गाड़ी में एक नया ग्रिल डिजाइन, एडवांस LED हेडलाइट्स, नया बंपर, 2 अतिरिक्त दरवाजे, नए अलॉय व्हील मिलेंगे। साथ ही लेटेस्ट कार के केबिन में सिंगल पैन सनरूफ, बड़ा 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, फ्रंट आर्मरेस्ट, एक नया स्टीयरिंग व्हील और सीलिंग-माउंटेड स्पीकर के साथ ADAS मिलने की भी उम्मीद की जा रही है।

पावरट्रेन 

ऐसे होंगे बड़ी थार के पावरट्रेन विकल्प 

महिंद्रा थार 5-डोर को 2.2-लीटर, एमहॉक डीजल इंजन और 2.0-लीटर एमस्टालिन पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ 4×2 और 4×4 ड्राइवट्रेन दोनों का विकल्प मिलेगा। अगले साल इसके कई वर्जन उतारे जा सकते हैं। ऐसे में संभावना ये भी है कि ट्रेडमार्क कराए गए 7 नाम इसके अलग-अलग वेरिएंट के लिए भी हो सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।