नई कार खरीदने की कर रहे प्लानिंग तो आने वाली इन गाड़ियों पर करें विचार
देश में SUVs का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस बात का ध्यान रखते हुए कार निर्माता कंपनियां आने वाले महीनों में कई नई गाड़ियां लॉन्च करने के लिए कमर कस रही हैं। अगर आप कोई नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए भारत में आने वाली लेटेस्ट गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। आपको इनमें आकर्षक लुक के साथ दमदार फीचर्स भी मिलेंगे। आइये इनके बारे में जानते हैं।
मारुति सुजुकी XL6 फेसलिफ्ट: कीमत करीब 10.5 लाख से शुरू
डिजाइन की बात करें तो मारुति XL 6 फेसलिफ्ट में एक तराशा हुआ हुड, क्रोम ग्रिल, चौड़ा ब्लैक-आउट एयर वेंट, बम्पर पर फॉग लैंप और एक पावर एंटीना दिया जायेगा। इसमें 1.5-लीटर वाला K15 हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 103hp की पावर और 138Nm का टार्क जनरेट करती है। कार में बड़ा 7-सीटर केबिन दिया जाएगा, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और की-लेस एंट्री मिलने की संभावना है। इसे मार्च में लॉन्च किया जाएगा।
मारुति सुजुकी अर्टिगा: कीमत करीब 8.5 लाख से शुरू
मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट में 1.5-लीटर वाला K15 हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 103hp की पावर और 138Nm का टार्क जनरेट करती है। डिजाइन की बात करें तो इसमें एक तराशा हुआ हुड, क्रोम ग्रिल, चौड़ा ब्लैक-आउट एयर वेंट, बम्पर पर फॉग लैंप और एक पावर एंटीना दिया जायेगा। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार में दो एयरबैग, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर और ब्रेक असिस्ट मिलेंगे। यह अप्रैल में दस्तक दे सकती है।
स्कोडा कुशाक मॉन्टी कार्लो एडिशन: कीमत करीब 10.98 लाख रुपये से शुरू
दिग्गज ऑटोमेकर स्कोडा जल्द ही अपनी डिजाइन की बात करें तो स्कोडा अपनी कुशाक SUV को मॉन्टी कार्लो एडिशन में लॉन्च करने वाली है। इसमें रैप-अराउंड LED टेल-लाइट्स, बंपर पर फॉक्स डिफ्यूजर एलिमेंट और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर दिए गए हैं। इसमें 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 148bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह अप्रैल में शुरुआत में लॉन्च हो सकती है।
होंडा सिटी हाइब्रिड: कीमत करीब 17.5 लाख से शुरू
जापानी वाहन निर्माता होंडा मई या जून के आस-पास भारत में अपनी सिटी हाइब्रिड सेडान लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसे बेहद आकर्षक डिजाइन दिया गया है, जिसमें एक स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, तराशा हुआ हुड, एयर डैम और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैम्प दिए गए हैं। कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर वाला नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 98hp की पावर 127Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।
नई जनरेशन की महिंद्रा स्कार्पियो: कीमत करीब 13.2 लाख से शुरू
नई जनरेशन की महिंद्रा स्कॉर्पियो के डिजाइन की बात करें तो इसे बॉक्सी लुक दिया गया है, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स के साथ नए डिजाइन के ग्रिल, मस्कुलर बोनट, बम्पर-माउंटेड DRLs के साथ LED और बड़े एयर डैम दिए गए हैं इसमें BS6-अनुपालन वाला 2.0-लीटर m-स्टैलियन पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो 152hp की पावर और 320Nm टॉर्क जनरेट करता है। ग्राहकों को इस कार का लंबे समय से इंतजार है। जानकारी के अनुसार इसे अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा।
जीप मेरिडियन: कीमत करीब 26 लाख से शुरू
जीप इंडिया ने कुछ दिन पहले ही अपनी आगामी 7-सीटर SUV मेरिडियन का टीजर जारी किया था। इसे मार्च में लॉन्च किया जाएगा। बाहरी फीचर्स की बात करें तो खिड़कियों पर जीप का सिग्नेचर क्रोम डिजाइन साफ देखा जा सकता है। साथ ही 7-बॉक्स ग्रिल है, जो कंपास की तुलना में कम गहरा है। जीप मेरिडियन 2.0 लीटर के चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ आएगी। अनुमान है कि यह इंजन 170hp की पावर और 380Nm टॉर्क जनरेट करेगा।
फॉक्सवैगन वर्टस: कीमत करीब 10 लाख रुपये से शुरू
फॉक्सवैगन की नई सेडान कार वर्टस अप्रैल या मई तक भारत में दस्तक दे सकती है। कंपनी इसकी टेस्टिंग पहले ही कर चुकी है और इसे आधिकारिक तौर पर पेश भी कर चुकी है। इसमें नए डजाइन के फ्रंट और रियर बंपर, ऐरो कट डिजाइन, नए और आकर्षक मल्टी-स्लैट ग्रिल, नए LED डुअल पॉड हेडलैंप, एक चौड़ा एयर डैम और फॉग लाइट दिए गए हैं। इस कार में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है