
हार्ले डेविडसन X440 से हीरो करिज्मा XMR तक, अगले महीने देश में लॉन्च होंगी ये बाइक्स
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में अपने लाइनअप का विस्तार करते हुए दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां एक के बाद नई बाइक्स लॉन्च कर रही हैं। देश में इनकी जबरदस्त मांग है और ग्राहकों इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं।
अगर आप भी कोई नई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए देश में लॉन्च होने वाली कुछ अपकमिंग बाइक्स के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।
आइए इनके बारे में जानते हैं।
#1
हार्ले डेविडसन X440: अनुमानित कीमत करीब 2.04 लाख रुपये से शुरू
हार्ले डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी में पहली X440 बाइक 3 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी। हाल ही में जारी हुए टीजर वीडियो और तस्वीरों से नियो-रेट्रो रोडस्टर बाइक के डिजाइन का पता चलता है।
लेटेस्ट बाइक में होरिजेंटल LED DRLs के साथ एक गोलाकार LED हेडलैंप, आयताकार टेललैंप और गोल आकार के LED टर्न इंडिकेटर्स मिलेंगे। यह MRF जैपर हाइक टायर से लैस होगी और डुअल-चैनल ABS सिस्टम के साथ आएगी।
#2
ट्रायम्फ-बजाज रोडस्टर बाइक: अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये से शुरू
दोपहिया वाहन निर्माता ट्रायम्फ-बजाज की पहली बाइक 27 जून को वैश्विक स्तर पर दस्तक देगी। इसके बाद यह लेटेस्ट बाइक भारत में 5 जुलाई को लॉन्च होगी।
हाल ही में ट्रायम्फ इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बाइक का टीजर वीडियो जारी किया था।
नई बाइक में 350cc-400cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा। सस्पेंशन के लिए इसमें USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक के साथ ब्रेकिंग के लिए डुअल-चैनल ABS मिलने की संभावना है।
#3
नई TVS अपाचे RR 310: अनुमानित कीमत करीब 2.72 लाख रुपये से शुरू
TVS मोटर भी अपनी अपाचे RR 310 को स्पोर्टी ग्राफिक्स और शानदार डिजाइन के साथ 26 जुलाई के आस-पास लॉन्च करने वाली है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल की सीटें और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
इसमें TVS प्रो-टॉर्क एक्सट्रीम टायर्स के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 33.5hp की पावर और 27.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
#4
हीरो करिज्मा XMR 210 बाइक: अनुमानित कीमत करीब 1.7 लाख रुपये से शुरू
हीरो मोटोकॉर्प स्पोर्ट्स बाइक करिज्मा XMR 210 को भारतीय बाजार में उतारने तैयारी कर रही है। इसे 27 जुलाई को देश में लॉन्च किया जा सकता है।
पिछले हफ्ते इस बाइक को जयपुर के नाहरगढ़ किले के पास स्पॉट किया गया था।
तस्वीरों में इसका फ्रंट फेस हैंडलबार के ठीक नीचे झुका हुआ नजर आता है, जो इसकी प्रतिद्वंद्वी बाइक सुजुकी जिक्सर SF 250 के समान दिखता है। कंपनी ने ORVMs को हैंडलबार के बजाय फेयरिंग पर रखा है।
#5
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650: कीमत करीब 3 लाख रुपये से शुरू
रेट्रो बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड इस समय अपनी क्लासिक 650 बाइक पर भी काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे जुलाई के अंत में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
इसमें मौजूदा 648cc पैरलल-ट्विन इंजन मिल सकता है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। यह इंजन 48bhp की पावर और 52Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा।
हालांकि, इस सेटअप की पावर बढ़ाने के लिए ट्यूनिंग में बदलाव किया जा सकता है