
ट्रायम्फ ने जारी किया पहली रोडस्टर बाइक का टीजर, 27 जून को उठेगा पर्दा
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता ट्रायम्फ-बजाज की पहली बाइक 27 जून को वैश्विक स्तर पद दस्तक देगी। इसके बाद यह लेटेस्ट बाइक भारत में 5 जुलाई को लॉन्च होगी।
इससे पहले ट्रायम्फ इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बाइक का टीजर वीडियो जारी किया है।
आगामी ट्रायम्फ रोडस्टर बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
यह बाइक 350-400cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411, येज्दी स्क्रैम्बलर और अपकमिंग हार्ले डेविडसन X440 से मुकाबला करेगी।
खासियत
बजाज के प्लांट में तैयार होगी नई ट्रायम्फ बाइक
ट्रायम्फ की नई बाइक में 350cc-400cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा।
वहीं सस्पेंशन के लिए USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक के साथ ब्रेकिंग के लिए डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलने की संभावना है।
भारत में निर्मित ट्रायम्फ रोडस्टर और स्क्रैम्बलर बाइक को बजाज के प्लांट में तैयार किया जाएगा और यहां से अन्तरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात होगी।
इसकी कीमत करीब 2.5-3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये टीजर वीडियो
Never standing still, Triumph is constantly driving towards a better future, developing new technologies & applying new innovations - always focused on delivering the perfect ride.
— TriumphIndiaOfficial (@IndiaTriumph) June 23, 2023
Get ready for something new. Stay tuned.#Innovation #ForTheRide #TriumphMotorcycles #TriumphIndia pic.twitter.com/9tvsKLI8kP