Page Loader
रॉयल एनफील्ड लेकर आ रही क्लासिक 650 और शॉटगन 350 बाइक, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट 
रॉयल एनफील्ड लेकर आ रही क्लासिक 650 और शॉटगन 350 बाइक (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड लेकर आ रही क्लासिक 650 और शॉटगन 350 बाइक, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट 

लेखन अविनाश
Jun 25, 2023
11:50 am

क्या है खबर?

भारतीय बाजार में लोगों को रेट्रो बाइक्स काफी पसंद आ रही हैं। इस बात का ध्यान रखते हुए क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाली है। हाल ही में कंपनी की 2 बाइक्स रॉयल एनफील्ड शॉटगन 350 और क्लासिक 650 को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पोर्ट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इन दोनों बाइक्स को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। आइये इनके फीचर्स के बारे में जानते हैं।

#1

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650

टेस्टिंग के दौरान दिखी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को रेट्रो-लुक मिला है। यह देखने में काफी हद तक मौजूदा क्लासिक 350 जैसी ही होगी। इसमें एक लंबी विंडस्क्रीन, एक कुशन बैकरेस्ट के साथ स्प्लिट-स्टाइल सीटें, चौड़ा हैंडलबार और एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। बाइक में एक गोलाकार LED हेडलैंप, गोल LED टेललाइट होगी और ब्लैक-आउट मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें ट्रिपर नेविगेशन को सपोर्ट करने वाला एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

फीचर्स

क्लासिक 650 के फीचर्स

दोपहिया वाहन क्लासिक 650 बाइक में 648cc वाले पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो अधिकतम 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं। सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया जाएगा।

#2

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 350 

लुक की बात करें तो रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की तरह ही 350 बाइक में टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, रियर-स्वेप्ट हैंडलबार, स्प्लिट-स्टाइल सीट, ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम और रियर-सेट फुटपेग की सुविधा उपलब्ध होगी। बाइक में गोल हेडलाइट के साथ-साथ टेललाइट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि इसमें ऑल-LED सेटअप, USB चार्जर और डिजाइनर अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं।

फीचर्स

शॉटगन 350 के फीचर्स

जानकारी के अनुसार, अपकमिंग बाइक रॉयल एनफील्ड शॉटगन 350 में 349cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 6,100rpm पर 20.2bhp और 4,000rpm पर 27Nm का टॉर्क प्रदान करता है। शॉटगन 350 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही ब्रेक लगाने के दौरान बेहतर संचालन के लिए ड्यूल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का प्रयोग किया गया है। बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे दो तरफा स्प्रिंग्स दिया गया है।

जानकारी

क्या होगी इनकी कीमत? 

भारतीय बाजार में दोनों लेटेस्ट बाइक्स की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि क्लासिक 650 को 3 लाख रुपये और शॉटगन 350 को 1.52 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।