हीरो करिज्मा XMR 210 बाइक लॉन्च से पहले जयपुर में आई नजर, मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प स्पोर्ट्स बाइक करिज्मा XMR 210 को भारतीय बाजार में उतारने तैयारी कर रही है।
इससे पहले बाइक को जयपुर के नाहरगढ़ किले में स्पॉट किया गया है।
ताजा तस्वीरों में इसका फ्रंट फेस हैंडलबार के ठीक नीचे झुका हुआ नजर आता है, जो इसकी प्रतिद्वंद्वी बाइक सुजुकी जिक्सर SF 250 के समान दिखता है।
कंपनी ने ORVMs को हैंडलबार के बजाय फेयरिंग पर रखा है। बाइक में स्पिल्ट सीट के साथ नया स्टबी एग्जॉस्ट दिया गया है।
खासियत
नई करिज्मा बाइक में मिलेगा ऐसा पावरट्रेन
हीरो करिज्मा बाइक को नए ट्यूबलर ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है।
एक टायर हगर के साथ नई बाइक में सस्पेंशन के लिए USD फोर्क्स के बजाय बॉक्स-सेक्शन स्विंगआर्म और RSU टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स दिया गया है।
इसमें एक नया 210cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूलिंग इंजन मिलेगा। वहीं इस दोपहिया वाहन में LED लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डुअल-चैनल ABS की सुविधा भी मिल सकती है।
बाइक को नवंबर में 1.6-1.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।