
हार्ले डेविडसन X440 बाइक में मिलेगा डुअल-चैनल ABS सिस्टम, जानिए कैसा होगा डिजाइन
क्या है खबर?
हार्ले डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी में पहली X440 बाइक 3 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी।
हाल ही में जारी हुए टीजर वीडियो और तस्वीरों से नियो-रेट्रो रोडस्टर बाइक के डिजाइन का पता चलता है।
लेटेस्ट बाइक में होरिजेंटल LED DRLs के साथ एक गोलाकार LED हेडलैंप, आयताकार टेललैंप और गोल आकार के LED टर्न इंडिकेटर्स मिलेंगे।
यह MRF जैपर हाइक टायर से लैस होगी और डुअल-चैनल ABS सिस्टम के साथ आएगी।
खासियत
नई हार्ले डेविडसन बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स
नई हार्ले डेविडसन X440 में साइड-माउंटेड सिंगल एग्जॉस्ट सिस्टम, गोलाकार इंस्ट्रूमेंट कंसोल के बीच में डिजिटल रीडिंग और एक स्विचगियर दिया गया है।
आरामदायक सवारी के लिए इसमें चौड़ी सीट, चौड़ा हैंडलबार और सस्पेंशन के लिए फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर में ट्विन-साइडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा।
नई बाइक में 440cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, करीब 38ps की पावर देने में सक्षम होगा।
वहीं इस बाइक की कीमत करीब 2.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।