हीरो एक्सट्रीम 440R से रॉयल एनफील्ड हंटर 450 तक, 400cc इंजन के साथ आएंगी ये बाइक्स
भारतीय बाजार में हीरो मोटोकॉर्प, KTM और रॉयल एनफील्ड सहित कई दोपहिया निर्माता कंपनियां जल्द ही 400cc सेगमेंट में नई बाइक्स लॉन्च करने वाली हैं। देश में 400cc बाइक सेगमेंट की बिक्री तेज हो रही है। आप भी इस समय कोई 400cc इंजन वाली बाइक लेने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए उन मॉडलों की जानकारी लेकर आये हैं, जिन्हे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। आइये इनके फीचर्स और अनुमानित कीमत के बारे में जानते हैं।
रॉयल एनफील्ड हंटर 450: अनुमानित कीमत करीब 2.5 लाख रुपये से शुरू
रॉयल एनफील्ड एक नई रेट्रो बाइक पर काम कर रही है। यह हंटर 350 पर आधारित नई रोडस्टर बाइक है। जानकारी के अनुसार, इसे हंटर 450 नाम दिया जा सकता है। बाइक को कंपनी के J-प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें गोल हेडलैंप, पीनट शेप फ्यूल टैंक, सिंगल सीट और ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट सिस्टम दिया जा सकता है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इसमें 450cc का इंजन जोड़ा जाएगा।
हीरो एक्सट्रीम 440R: अनुमानित कीमत करीब 3.2 लाख रुपये से शुरू
हीरो मोटोकॉर्प नई एक्सट्रीम 440R नेक्ड स्ट्रीटफाइटर बाइक पर काम कर रही है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, लेटेस्ट बाइक में प्रीमियम फीचर्स के साथ एक आक्रामक स्टाइल होगा। कंपनी इसे हार्ले डेविडसन के साथ मिलकर बना रही है। इसमें 440cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। डिजाइन की बात करें तो इस बाइक का लुक मौजूदा एक्सट्रीम 200 के समान हो सकता है।
नई KTM ड्यूक 390 बाइक: अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये से शुरू
KTM मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड KTM ड्यूक 390 बाइक लॉन्च करने वाली है। इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। वर्तमान में कंपनी इस मॉडल की टेस्टिंग कर रही है। कंपनी इस बाइक के लुक को अपडेट कर सकती है और इसमें नई LED हेडलाइट मिल सकती है। बाइक को ड्यूक 390 को BS6 फेज-II मानकों वाला 373cc का सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ लाया जायेगा, जो अधिकतम 44bhp की पावर जनरेट कर सकता है।
ट्रायम्फ-बजाज रोडस्टर बाइक: अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये से शुरू
दोपहिया वाहन निर्माता ट्रायम्फ-बजाज की पहली बाइक इसी महीने पेश करने वाली है। इसके बाद यह लेटेस्ट बाइक 5 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी। हाल ही में ट्रायम्फ इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बाइक का टीजर वीडियो जारी किया था। नई बाइक में 350cc-400cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा। सस्पेंशन के लिए इसमें USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक के साथ ब्रेकिंग के लिए डुअल-चैनल ABS मिलने की संभावना है।
हार्ले डेविडसन X440: अनुमानित कीमत करीब 3.5 लाख रुपये से शुरू
हार्ले डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी में पहली X440 बाइक 3 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी। हाल ही में जारी हुए टीजर वीडियो और तस्वीरों से नियो-रेट्रो रोडस्टर बाइक के डिजाइन का पता चलता है। लेटेस्ट बाइक में होरिजेंटल LED DRLs के साथ एक गोलाकार LED हेडलैंप, आयताकार टेललैंप और गोल आकार के LED टर्न इंडिकेटर्स मिलेंगे। यह MRF जैपर हाइक टायर से लैस होगी और डुअल-चैनल ABS सिस्टम के साथ आएगी।