रॉयल एनफील्ड लेकर आ रही नई रोडस्टर बाइक हंटर 450, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड एक नई रेट्रो बाइक पर काम कर रही है। यह हंटर 350 पर आधारित नई रोडस्टर बाइक लाने वाली है। जानकारी के अनुसार, इसे हंटर 450 नाम दिया जा सकता है। इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इसमें 450cc का इंजन मिल सकता है। साथ ही इसमें ड्यूल चैनल ABS भी होगा। आइये जानते हैं इस बाइक में क्या कुछ मिलने वाला है।
कैसा है रॉयल एनफील्ड हंटर 450 का लुक?
रॉयल एनफील्ड की आने वाली हंटर 450 बाइक को कंपनी के J-प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें गोल हेडलैंप, पीनट शेप फ्यूल टैंक, सिंगल सीट और ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट सिस्टम दिया जा सकता है। इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि इसमें ऑल-LED सेटअप, USB चार्जर और डिजाइनर अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं।
450cc इंजन के साथ आ सकती है हंटर 450
अपकमिंग बाइक एक नए और हल्के आर्किटेक्चर पर तैयार होगी, जिसमें रॉयल एनफील्ड हंटर 350 जैसी कई समानताएं मिलेंगी। इसमें नया 450cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो करीब 40bhp का अधिकतम पावर देने में सक्षम होगा। इस पावरट्रेन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। यह बाइक करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी और अनुमान है कि एक लीटर पेट्रोल में करीब 25 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
रॉयल एनफील्ड हंटर 450 में मिलेंगे ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड हंटर 450 में ट्यूब वाले टायर, ड्यूल चैनल ABS, रियर ड्रम ब्रेक और हैलोजन वाले टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्पोक व्हील्स दिए जा सकते हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट में LED टर्न इंडिकेटर्स, 17-इंच के अलॉय व्हील और डुअल चैनल ABS जैसे स्पेक्स मिल सकते हैं। राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, आगे इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 3-4 लाख रुपये हो सकती है।
हिमालयन 450 बाइक भी लाएगी कंपनी
वर्तमान में कंपनी नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक पर भी काम कर रही है। इसे सितंबर में देश में लॉन्च किया जा सकता है। यह बाइक स्विचगियर, डिजिटल डिस्प्ले और कई अन्य सुविधाओं से लैस होगी। इसमें अपडेटेड 450cc वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन को जोड़ा जाएगा। इसमें एक ऑल-डिजिटल क्लस्टर, ऑल LED लाइटिंग, USD फ्रंट फोर्क्स, ऑफसेट मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, एक नया फ्रेम, डुअल-चैनल ABS सिस्टम और ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम दिया जा सकता है।