हीरो नई एक्सट्रीम 440R नेक्ड स्ट्रीटफाइटर बाइक पर कर रही काम, अगले साल होगी लॉन्च
हीरो मोटोकॉर्प नई एक्सट्रीम 440R नेक्ड स्ट्रीटफाइटर बाइक पर काम कर रही है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, लेटेस्ट बाइक में प्रीमियम फीचर्स के साथ एक आक्रामक स्टाइल होगा। इसके बारे में प्रतिक्रिया जानने के लिए बाइक को चुनिंदा ग्राहकों के समक्ष हार्ले डेविडसन X440 के साथ प्रदर्शित भी किया गया था। इसमें हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन की साझेदारी में आने वाली पहली बाइक जैसा 440cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है।
कई बाइक्स लाने की तैयारी में हीरो
हीरो मोटोकॉर्प नई हीरो पैशन प्लस को उतारने के बाद नई जनरेशन करिज्मा XMR और एक्सट्रीम 200S 4V भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बाइक और स्कूटर की आगामी रेंज के अलावा, कंपनी एक प्रीमियम पोर्टफोलियो पर भी काम कर रही है और इसमें कम से कम शुरुआत में 3 मॉडल शामिल होंगे। वहीं हीरो एक्सपल्स 400 और एक्सट्रीम 400S (या करिज्मा 400) में नया 420cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है।