टोयोटा की गाड़ी खरीदने का शानदार मौका, नवंबर में मिल रही भारी छूट
क्या है खबर?
दिवाली का त्योहार जा चुका है और अगर आप उस समय अपनी पसंद की गाड़ी खरीदने से चूक गए थे तो नवंबर के महीने में भी आप भारी डिस्काउंट के साथ इसे खरीद सकते हैं।
जी हां, टोयोटा ग्राहकों के लिए इस महीने में अपनी गाड़ियों पर शानदार डिस्काउंट दे रही है।
इस डिस्काउंट का लाभ पूरे महीने में उठाया जा सकता है और इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
ऑफर
टोयोटा ग्लैंजा
टोयोटा ग्लैंजा के टॉप वेरिएंट V MT पर कुल 28,000 रुपये का बेनेफिट दिया जा रहा है, जिसमें 18,000 रुपये का कैश डिस्काउंट. 8,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
वहीं, इसके बेस वेरिएंट G MT पर 10,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ समान एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट हैं।
इसके बाकी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 8,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
फीचर्स
ये फीचर्स बनाते हैं ग्लैंजा को खास
टोयोटा ग्लैंजा के डिजाइन की बात करें तो कार में क्रोमेड ग्रिल, DRL के साथ LED हेडलाइट्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM, चौड़ा एयर डैम, रियर स्पॉइलर और 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
कार के अंदर पांच सीटों के साथ फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ट्विन एयरबैग और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल उपलब्ध है।
गाड़ी में BS6-1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो अधिकतम 81.8hp की पवार और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
जानकारी
टोयोटा अर्बन क्रूजर पर भी मिलेंगे बेनेफिट
टोयोटा अर्बन क्रूजर पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें किसी भी तरह का कोई बेनेफिट इस महीने नहीं मिल रहा है। टोयोटा अर्बन क्रूजर की कीमत 8.73 लाख से 11.41 लाख रुपये के बीच है।
फीचर्स
टोयोटा अर्बन क्रूजर हैं इन फीचर्स से लैस
टोयोटा अर्बन क्रूजर की डिजाइन की बात करें तो कार में क्रोम-फिनिश्ड ग्रिल, रूफ रेल्स, रियर स्पॉइलर, DRL के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, और डिजाइनर 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इस SUV में क्रूज कंट्रोल के साथ 5-सीटर केबिन, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, डुअल एयरबैग और 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल उपलब्ध है।
कार के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें BS6 मानकों वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो अधिकतम 103.2hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
न्यू लॉन्चिंग
जल्द आ रही टोयोटा की मिनी क्रॉसओवर आयगो एक्स
टोयोटा ने हाल ही में अपनी नई सब-कॉम्पेक्ट क्रॉसओवर आयगो एक्स को पेश किया है।
टोयोटा आयगो एक्स को GA-B प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यह वही प्लेटफॉर्म है जिस पर कंपनी की टोयोटा यारिस और यारिस क्रॉस आधारित है।
1.0 लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 9-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आने वाली यह गाड़ी हाल में लॉन्च की गई टाटा पंच को टक्कर देगी।