टोयोटा ने पेश की अपनी छोटी क्रॉसओवर आयगो एक्स, टाटा पंच से करेगी मुकाबला

टोयोटा ने आधिकारिक तौर पर अपनी नई सब-कॉम्पेक्ट क्रॉसओवर आयगो एक्स को पेश किया है। टोयोटा आयगो एक्स को GA-B प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यह वही प्लेटफॉर्म है जिस पर कंपनी की टोयोटा यारिस और यारिस क्रॉस आधारित है। 1.0 लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह गाड़ी हाल में लॉन्च की गई टाटा पंच को टक्कर देगी। आइये जानते हैं इस गाड़ी के बारे में विस्तार से।
टोयोटा आयगो एक्स एक सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर है, पर इसे एक SUV का लुक दिया गया है। इसमें ब्लैक कलर का बड़ा फ्रंट ग्रिल, हेडलाइट्स के साथ LED DRL और फॉग लैंप्स दिए गए हैं। साथ ही साइड में ब्लैक कलर की क्लैडिंग और SUV के समान 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। डुअल-टोन एक्सटीरियर स्कीम के साथ कार को चार कलर ऑप्शन- लाल, नीला, हरा और बेज दिया गया है। इसके अलावा सी-पिलर को ब्लैक टोन मिलता है।
टोयोटा आयगो एक्स के इंटीरियर की बार करें तो कार के केबिन में एक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 9-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करती है। इसके अलावा कार में खास MyT एप्लिकेशन सपोर्ट भी दिया गया है, जो ड्राइवर को गाड़ी से संबंधित जानकारी जैसे ड्राइविंग विश्लेषण, फ्यूल लेवल, चेतावनियों की जांच करने जैसी सुविधा देती है। इसमें 231 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी है।
इंजन और पावर की बात की जाए तो आयगो एक्स में 998cc का 1.0 लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,000 rpm पर अधिकतम 72hp की पावर और 4,400rpm पर 205Nm तक का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को S-CVT गियरबॉक्स या मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसकी टॉप स्पीड क्रमशः 151 किमी प्रति घंटा और 158 किमी प्रति घंटा है।
टोयोटा आयगो एक्स सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है और इसके लिए आपको इसके लॉन्च होने तक का इंतजार करना होगा। वहीं, भारत में टोयोटा आयगो एक्स हाल में लॉन्च हुई टाटा पंच से मुकाबला करेगी।