लेने जा रहे हैं प्रीमियम बाइक? पहले डालें 2022 में आने वाले इन मॉडलों पर नजर
अगर आप भी नए साल में एक प्रीमियम बाइक लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको बता दें कि भारत में 2022 में टॉप क्लास की पांच बाइक लॉन्च होने वाली हैं। ये बाइक्स न सिर्फ लग्जरी हैं बल्कि इनमें कई लेटेस्ट फीचर्स को भी शामिल किया गया है। बजाज, हीरो मोटोकॉर्प और रॉयल एनफील्ड जैसे कई बाइक निर्माता अगले साल अपने मॉडल्स की पेशकश करने को तैयार हैं। तो आइए इन अपकमिंग बाइक्स के बारे में जानते हैं।
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411
रॉयल एनफील्ड अपनी अपकमिंग स्क्रैम 411 बाइक को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। खबर है कि इसे अगले साल फरवरी में लॉन्च किया जाएगा। स्क्रैम 411 में 411cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 24.6hp की पावर और 32Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा जाएगा। साथ ही यह ब्रांड के बाकी मॉडल्स की तुलना में हल्की होगी।
KTM RC 390
KTM ने हाल ही में अपने ऑफ रोड बाइक RC 390 एडवेंचर को टीज किया है और इसे 2022 के पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। 2022 KTM 390 के इलेक्ट्रॉनिक्स को अपडेट्स मिले हैं। नई RC 390 को 373cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो अधिकतम 43bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। वहीं, टॉर्क को बढ़ाकर 37Nm कर दिया गया है और इसके लिए बड़े एयरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।
जावा क्रूजर बाइक
जावा मोटरसाइकिल्स अगले साल भारत में अपनी एक नई मोटरबाइक लॉन्च कर सकती है। इसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी जावा मोटरसाइकिल को पेराक के 334cc वाले सिंगल-सिलेंडर इंजन दिए जाने की उम्मीद है और यह 30.5hp की अधिकतम पावर और 32.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। भारत में जावा क्रूजर बाइक की कीमत लगभग दो लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 अगले साल मध्य तक आएगी। नई हंटर बाइक को रेट्रो रोडस्टर डिजाइन दिया है और इसे कंपनी के J-प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। 349cc का सिंगल-सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ नई हंटर को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS जैसे शानदार सेफ्टी फीचर्स के साथ नई हंटर 350 बाइक की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.7 लाख रुपये हो सकती है।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650
रॉयल एनफील्ड अपनी नई शॉटगन 650 क्रूजर बाइक को अगले साल त्योहारी सीजन में लॉन्च कर सकती है। स्लोपिंग फ्यूल टैंक, गोल हेडलाइट और बड़े एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ शॉटगन 650 में मेटल पहिये और डबल क्रोम एग्जॉस्ट उपलब्ध होंगे। वहीं, इसमें 648cc का एयर-कूल्ड इंजन उपलब्ध होगा जो 47.6hp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। शॉटगन 650 की कीमत लगभग 3 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।