Page Loader
जावा RVM 500 स्क्रैम्बलर का लुक आया सामने, जानिए फीचर्स
जावा स्क्रैम्बलर RVM 500

जावा RVM 500 स्क्रैम्बलर का लुक आया सामने, जानिए फीचर्स

लेखन अभिषेक
Jul 20, 2021
12:07 pm

क्या है खबर?

चेक गणराज्य की वाहन निर्माता कंपनी जावा ने अपनी RVM 500 पर आधारित जावा स्क्रैम्बलर बाइक का यूरोप में अनावरण किया है। जावा ने अपनी इस लेटेस्ट बाइक में कई सारे शानदार फीचर्स दिए हैं, जो कि इस बाइक को दूसरी कई बाइकों से अलग और बेहतर बनाते हैं। इसके अलावा वाहन निर्माता कंपनी जावा ने अपनी इस नई बाइक को अपडेटेड शानदार स्पोर्टी क्रूज डिजाइनर लुक दिया है। आइए जानते हैं इस बाइक के फीचर्स के बारे में।

डिजाइन

LED लीइटिंग से लैस शानदार डिजाइनर लुक

जावा ने अपनी इस बाइक को बड़े मस्कुलर टैंक, रिब्ड पैटर्न आधारित सिंगल पीस स्टेप्ड अप सीट और ट्विन टिप अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट के जरिए शानदार डिजाइनर लुक दिया गया है। इसके अलावा बाइक में पिछले टायर में माउंटेड नंबर प्लेट होल्डर, मिरर के साथ गोल हेडलाइट और डुअल टोन पेंट वर्क के जरिए जावा ने आकर्षक लुक प्रदान किया है। साथ ही इसमें LED हेडलैंप्स, LED टेललाइट्स और वायर स्पोक्स पहिए दिए गए हैं।

जानकारी

बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाला दमदार इंजन

बाइक में 471cc का पैरलर ट्विन इंजन दिया गया है, जो कि 8,500rpm पर 47.6 हॉर्सपावर से 6,500rpm पर 43Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इसके मिल में 6-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है।

सुरक्षा

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जावा ने अपनी स्क्रैम्बल RVM 500 में राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुख्ता इंतजाम किए हैं। बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। हालांकि, इस बाइक में ABS की सुविधा मौजूद रहेगी या नहीं इस पर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। सस्पेंशन के लिए इस बाइक के आगे वाले हिस्से में टेलिस्कोपिक फ्रोक्स और बाइक के फिछले हिस्से में मोनो शॉक यूनिट की सुविधा मौजूद है।

जानकारी

इस कीमत में उपलब्ध होगी यह बाइक

जावा ने बाइक की कीमत के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। इसे कंपनी की ब्रिस्टोल वेलोक 500 बाइक पैटर्न पर बनाया गया है, जिसकी फिलीपींस में कीमत 3,48,000PHP (लगभग 5.14 लाख रुपये) है। भारत में इसके लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं है।