किफायती कीमत के साथ फरवरी में आ रही रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 बाइक

रॉयल एनफील्ड अपनी अपकमिंग स्क्रैम 411 बाइक को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। खबर है कि इसे अगले साल फरवरी में लॉन्च किया जाएगा। इसे कंपनी की हिमालयन बाइक के ऑन-रोड मॉडल के तौर पर देखा जा रहा है और यह ब्रांड के बाकी मॉडल्स की तुलना में हल्की होगी। गौरतलब है कि 2022 में रॉयल एनफील्ड भारत में अपने कई मॉडल्स पेश करने वाली है, जिनमें से स्क्रैम 411 सबसे पहली पेशकश होगी।
टेस्टिंग के दौरान पहले स्पॉट की गई स्क्रैम 411 बाइक की इमेज से इसके डिजाइन के बारे में पता चलता है। बाइक का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर काफी हद तक मीटियोर 350 से मिलता है। इसमें लगे फोर्क-माउंटेड सेटअप के लिए जेरी ब्रेस हेडलाइट, स्पिल्ट-सीट, लगेज रैक और विंडशील्ड को हटा दिया है और नए लुक के लिए इसमें हेडलैंप काउल, टैंक श्राउड और सिंगल पीस सीट को रखा गया है। इसके अलावा इसमें छोटे पहिये और रियर पिलर ग्रैब हैंडल होंगे।
कंपनी की स्क्रैम 411 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 411cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 24.6hp की पावर और 32Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा जाएगा।
राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 बाइक के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। साथ ही बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें ABS भी हो सकता है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट या ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए जाएंगे। स्क्रैम 411 को फिलहाल स्पोक व्हील्स के साथ देखा गया है पर इसका अलॉय व्हील विकल्प भी जल्द आ सकता है।
भारत में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 की कीमत और उपलब्धता के बारे में लॉन्च के समय खुलासा किया जाएगा। हालांकि, यह हिमालयन की तुलना में 10,000 रुपये से 15,000 रुपये सस्ती होगी। हिमालयन की कीमत मौजूदा समय में 19.000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हैं। इस तरह अपकमिंग रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 बाइक मार्केट में हिमालयन चाहने वालों के लिए समान फीचर के साथ एक सस्ता विकल्प होगा।