हंटर 350 से लेकर येज्दी रोडकिंग तक, 2022 में आ रही ये शानदार क्रूजर बाइक्स

आरामदायक सीटिंग पोजिशन और लंबी राइडिंग के लिए आदर्श मानी जानी वाली क्रूजर बाइक्स के चहेतों के लिए साल 2022 बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। नए साल में रॉयल एनफील्ड और जावा जैसे कई लग्जरी ब्रांड अपने मॉडलों को पेश करने वाली है। इनमें हंटर 350 जैसी शानदार बाइक से लेकर येज्दी रोडकिंग जैसे नए मॉडल भारत में दस्तक देने वाले हैं। तो आइए साल 2022 में लॉन्च होने वाली क्रूजर बाइक्स के बारे में जानते हैं।
क्रूजर बाइक प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट के अंतर्गत आने वाला दो-पहिया वाहन है। आमतौर पर दुनियाभर के अधिकांश क्रूजर की कीमत नियमित कम्यूटर बाइक से अधिक होती है। एक सामान्य क्रूजर बाइक की पहचान इसके बेहतर सीट कुशन के साथ कम ऊंचाई वाली सीटिंग पोजिशन से की जा सकती है और बाजार में इसके दो ट्रिम्स- टूरर और हेलिकॉप्टर मौजूद हैं। इस बाइक को कम ट्रैफिक वाली जगहों चलने के लिए तैयार किया गया है
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम येज्दी की नई रोडकिंग का आता है। कंपनी ने घोषणा की है कि नई रोडकिंग 13 जनवरी, 2022 को लॉन्च होने वाली है। इस बाइक में क्लासिक स्टाइलिंग के साथ एक नियो-रेट्रो स्क्रैम्बलर लुक की झलक देखने को मिलती है। बाइक में एक गोल हेडलैंप और एक टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक को दिया गया है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 334cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 अगले साल मध्य तक आएगी। नई हंटर बाइक को रेट्रो रोडस्टर डिजाइन दिया है और इसे कंपनी के J-प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। 349cc का सिंगल-सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ नई हंटर को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS जैसे शानदार सेफ्टी फीचर्स के साथ नई हंटर 350 बाइक की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.7 लाख रुपये हो सकती है।
जावा मोटरसाइकिल्स अगले साल भारत में अपनी एक नई मोटरबाइक लॉन्च कर सकती है। इसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी जावा मोटरसाइकिल को पेराक के 334cc वाले सिंगल-सिलेंडर इंजन दिए जाने की उम्मीद है और यह 30.5hp की अधिकतम पावर और 32.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। भारत में जावा क्रूजर बाइक की कीमत लगभग दो लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
रॉयल एनफील्ड अपनी नई शॉटगन 650 क्रूजर बाइक को अगले साल त्योहारी सीजन में लॉन्च कर सकती है। स्लोपिंग फ्यूल टैंक, गोल हेडलाइट और बड़े एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ शॉटगन 650 में मेटल पहिये और डबल क्रोम एग्जॉस्ट उपलब्ध होंगे। वहीं, इसमें 648cc का एयर-कूल्ड इंजन उपलब्ध होगा जो 47.6hp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। शॉटगन 650 की कीमत लगभग तीन लाख रुपये से शुरू हो सकती है।