उल्टी गिनती शुरू, जनवरी के इस दिन आ रही येज्दी की एडवेंचर बाइक रोडकिंग
हाल ही में येज्दी ने अपनी नई रोडकिंग बाइक का टीजर वीडियो जारी किया था। इसमें बाइक के क्लासिक स्टाइलिंग के साथ एक नियो-रेट्रो स्क्रैम्बलर लुक की झलक देखने को मिली थी और अब कंपनी ने घोषणा की है कि नई रोडकिंग 13, जनवरी, 2022 को लॉन्च होने वाली है। इसके अलावा कंपनी ने फिलहाल और कोई जानकारी साझा नहीं की है। तो आइए येज्दी की इस आगामी बाइक के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
अलग लुक के लिए जोड़े गए हैं खास डिजाइन
2022 येज्दी रोडकिंग नियो-रेट्रो स्क्रैम्बलर लुक में आएगी। बाइक में एक गोल हेडलैंप और एक टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक को दिया गया है। वहीं, इसे एक अलग पहचान देने के लिए बाइक में गोल रियर-व्यू मिरर, चौड़े हैंडलबार, खास तरह के पैटर्न के साथ कॉम्पैक्ट सीट और ऊपर की ओर एग्जॉस्ट को शामिल किया गया है। इसमें सिंगल-पीस सीट को रिब्ड पैटर्न मिलता है जबकि पीछे का सेक्शन सीधा और बहुत छोटा है।
मिल सकता है 334cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन
येज्दी रोडकिंग को BS6 मानकों को पूरा करने वाला 334cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 30.64hp की पावर और 32.74Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। आपको बता दें कि येज्दी भारतीय बाजार में एक एडवेंचर बाइक भी लॉन्च करेगी और 2022 में किसी भी समय कंपनी अपनी आने वाली बाइक के बारे में जानकारी दे सकती है।
इन फीचर्स के साथ आएगी रोडकिंग
फीचर्स के तौर पर रोडकिंग बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए फुल LED सेटअप और वायर-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए येज्दी रोडकिंग को सड़कों पर बेहतर संचालन के लिए डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस किया जा सकता है। साथ ही सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
क्या होगी इसकी कीमत?
रोडकिंग के कीमत की जानकारी के लिए इसके लॉन्चिंग तक इंतजार करना होगा, पर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह भारत में 2.10 लाख रुपये पर लॉन्च हो सकती है। रोडकिंग अपने सेगमेंट में KTM RC 390 और रॉयल एनफील्ड हंटर से मुकाबला करेगी।
हाल ही में जावा मोटर्स से अलग हुई है येज्दी
मोटरसाइकिल ब्रांड येज्दी हाल ही जावा मोटरसाइकिल्स से अलग हुई है। कभी भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने वाली येज्दी कंपनी की बाइक्स समय के साथ मार्केट से गायब हो गई थी और भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की बुलेट और क्लासिक 350 जैसी बाइक्स ने अपनी जगह बना ली। इस साल की शुरुआत में क्लासिक्स लेजेंड्स ने भारत में येज्दी रोडकिंग को ट्रेडमार्क करने के लिए आवेदन किया था।