भारत में इस साल लॉन्च हुए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, देखें टॉप पांच में किसने बनाई जगह
क्या है खबर?
वैसे तो भारत में पहले से ही इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन मौजूद थे, लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को सही बढ़ावा 2021 में ही मिला है।
इस साल ओला जैसी नामी कंपनी के साथ ही कोमाकी जैसे कुछ स्टार्टअप ने भी अपने उत्पाद बाजार में पेश किए।
इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ने बिक्री शुरू करते ही कई रिकॉर्ड तोड़ डाले।
तो आइए जानते हैं कौन रहे 2021 के टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर्स।
#1
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
लिस्ट में सबसे पहला नाम ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का आता है।
ओला की लोकप्रियता इस बात से पता की जा सकती है कि ओला के दोनों वेरिएंट्स S1 और S1 प्रो की बिक्री शुरू होने के 24 घंटों के भीतर ही कंपनी ने 600 करोड़ रुपये की बिक्री कर ली।
ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 किमी प्रति चार्ज की रेंज देते हैं। कंपनी ने S1 की कीमत एक लाख रुपये, जबकि S1 प्रो की कीमत 1.3 लाख रुपये रखी है।
#2
सिंपल वन
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैंगलुरु के एक स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने लॉन्च किया है।
यह स्कूटर 236 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देने का दावा करता है, जबकि इको मोड में यह 203 किलोमीटर तक का रेंज दे सकता है।
सेफ्टी और कम्फर्ट के लिए इसमें प्रोग्रेसिव मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, 200mm फ्रंट डिस्क और 180mm रियर डिस्क ब्रेक को शामिल किया गया है।
सिंपल वन को 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है।
#3
बाउंस इंफिनिटी
बेंगलुरू स्थित स्कूटर रेंटल स्टार्ट-अप कंपनी बाउंस ने भी इस साल इंफिनिटी नाम से अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है।
इसकी कीमत 68,999 रुपये हैं और इसे बिना बैटरी के महज 36,000 रुपये में लिया जा सकता है।
इसकी खास बात यह है कि भारत में यह पहला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे बिना बैटरी के भी खरीदा जा सकता है।
साथ ही ग्राहक कंपनी द्वारा लगाए गए स्वैपिंग पॉइंट्स से बैटरी किराए पर भी ले सकते हैं।
#4
नया कोमाकी XGT-X1
कोमाकी XGT-X1 को भारत का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर भी कहा जाता है।
इसके जेल बैटरी मॉडल की कीमत 45,000 रुपये हैं, जबकि लिथियम आयन बैटरी वाले स्कूटर की कीमत लगभग 60,000 रुपये हैं।
इसके अलावा कोमाकी में अनूठा IQ सिस्टम भी है जो राइडिंग की कलर स्मार्ट डैशबोर्ड में जानकारी देता है।
कोमाकी XGT-X1 को 2021 में एक नए बैटरी के साथ लाया गया जो इको मोड में 100 से 120 किमी प्रति चार्ज की रेंज प्रदान करता है।
#5
EeVe सोल
दिसंबर में ही EeVe इंडिया ने नया सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया, जिसमें दावा किया जा रहा है कि स्कूटर सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रेंज देगा। साथ ही कंपनी का यह पहला हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है।
दूसरे मोड में यह स्पीड 50 किमी प्रति घंटे और तीसरे मोड में यह 60 किमी प्रति घंटे तक जाती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 40 किमी प्रति घंटे की है। सोल स्कूटर की कीमत 1.40 लाख रुपये है।