
भारत का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और क्या है खास
क्या है खबर?
कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने घोषणा की है कि उसका कोमाकी XGT-X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर देश का सबसे किफायती स्कूटर है।
इसे पहली बार 2020 के जून में लोगों के सामने लाया गया था।
कंपनी के मुताबिक कोमाकी XGT-X1 की अब तक 25,000 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।
जेल बैटरी और लिथियम आयन बैटरी के विकल्प के रूप में मिलने वाले इस स्कूटर स्कूटर रेंज में 12 लाइसेंस फ्री वाले मॉडल और तीन रजिस्ट्रेशन मॉडल शामिल हैं।
आइए जानें पूरी खबर।
बैटरी रेंज
एक बार चार्ज करने पार चलेगा 120 किमी
कोमाकी XGT-X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स के तौर पर टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, एक एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, एक विशाल बूट, एक स्मार्ट डैश, स्मार्ट सेंसर, एक आरामदायक सीट और बीच में रिमोट लॉक से लैस है।
कंपनी ने इसके लिए एक नई बैटरी भी लॉन्च की है जो इको मोड में 100 से 120 किमी प्रति चार्ज की रेंज प्रदान करती है।
जेल बैटरी के साथ इसकी रेंज 65 किलोमीटर और लिथियम आयन बैटरी के साथ 90 किलोमीटर है।
गारंटी
बैटरी पर दी गई है गारंटी
कोमाकी अपनी लिथियम आयन बैटरी में दो साल की वारंटी और एक साल की सर्विस वारंटी दे रही है। वहीं, इसके लेड एसिड बैटरी में एक साल की वारंटी की पेशकश की गई है।
कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के निदेशक गुंजन मल्होत्रा ने कहा कि पेट्रोल की कीमतों और प्रदूषण के स्तर को देखते हुए कंपनी को विश्वास है कि अब समय आ गया है जब लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख करना शुरू कर देना चाहिए।
फीचर्स
स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स से लैस है कोमाकी ई-स्कूटर
इस स्कूटर को एक सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ तैयार किया गया है और शहरी सड़कों पर सुरक्षित सवारी करने के लिए इसमें BIS व्हील्स को रखा गया है।
इतना ही नहीं, कोमाकी में अनूठा IQ सिस्टम भी है जो राइडिंग की कलर स्मार्ट डैशबोर्ड में जानकारी देता है।
सेल्फ-डायग्नोसिस सिस्टम और अपडेटेड वायरलेस फीचर से कोमाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर को दूर से भी कंट्रोल किया जा सकता है।
इस तरफ यह भारतीय ग्राहकों के लिए फुल फीचर पैकेज है।