
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सबसे सुरक्षित साबित हुईं हैं ये SUVs
क्या है खबर?
ग्लोबल NCAP ने अब तक अपने 'सेफर कार्स फॉर इंडिया' प्रोग्राम के तहत 50 से अधिक कारों का क्रैश टेस्ट कर लिया है।
पहले की तुलना में आज भारतीय बाजार में कारों की सेफ्टी रेटिंग को लेकर ग्राहकों में समझ बड़ी है और लोग गाड़ियों की मजबूती पर ध्यान देने लगे हैं।
यहां हम पांच ऐसी मेड-इन-इंडिया SUVs पर एक नजर डालेंगे, जिन्हें क्रैश टेस्ट में सबसे अधिक अंकों के साथ सुरक्षित कार का दर्जा प्राप्त हुआ है।
#5
महिंद्रा थारः 12.52 अंक के साथ चार स्टार
महिंद्रा की फेसलिफ्टेड सेकंड जनरेशन थार न सिर्फ एक काबिल ऑफ-रोडर है, बल्कि सुरक्षित भी है।
इस ऑफ-रोडर को वयस्क और बच्चे दोनों की सुरक्षा के लिए उल्लेखनीय चार स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है।
इसने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट की व्यस्क सुरक्षा श्रेणी में 17 में से 12.52 अंक और बच्चों की श्रेणी में अधिकतम 49 में से 41.11 अंक प्राप्त किए हैं, जो अब तक परीक्षण की गई सभी कारों में सबसे अधिक है।
#4
अर्बन क्रूजरः 13.52 अंक के साथ चार स्टार
पिछली जनरेशन की मारुति सुजुकी ब्रेजा की रिबैज वर्जन होने के आधार पर अर्बन क्रूजर को वयस्क सुरक्षा के लिए क्रैश टेस्ट में चार स्टार रेटिंग मिली है। इस कार ने अधिकतम 17 में से 13.52 अंक हासिल किये हैं।
दूसरी ओर, बच्चों की सुरक्षा के लिए इसने 49 में से 36.68 अंक हासिल कर तीन स्टार रेटिंग हासिल की।
अर्बन क्रूजर डुअल-फ्रंट एयरबैग, फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स और रिमाइंडर, ISOFIX एंकरेज और ABS से लैस है।
#3
महिंद्रा XUV700: 16.03 अंक के साथ पांच स्टार
महिंद्रा XUV700 तीन-पंक्ति वाली एकमात्र SUV है जिसे व्यस्क सुरक्षा श्रेणी के लिए पूर्ण पांच स्टार रेटिंग मिली है, जो 17 में से 16.03 अंक के साथ है।
इसके साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा श्रेणी के लिये इसे चार स्टार रेटिंग मिली है, जो अधिकतम 49 में से 41.66 अंक पर आधारित है।
इसमें सात एयरबैग और ऑटोमैटिक आपातकालीन ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और ADAS जैसे उन्नत ड्राइविंग फीचर्स दिये गए हैं। इसे सबसे सुरक्षित कार का खिताब भी मिला है।
#2
टाटा नेक्सनः 16.06 अंक के साथ पांच स्टार
टाटा नेक्सन पहली मेड-इन-इंडिया कार थी जिसे ग्लोबल NCAP द्वारा पूर्ण पांच स्टार सुरक्षा रेटिंग से सम्मानित किया गया था।
टाटा की इस कॉम्पैक्ट SUV को शुरू में चार स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया था, फिर कार निर्माता ने इसे अपग्रेड किया और इसे दूसरे राउंड के लिए वापस भेजा, जहां इसने व्यस्क श्रेणी के लिए पांच स्टार रेटिंग के साथ 17 में से 16.06 अंक हासिल किए।
#1
टाटा पंच: 16.45 अंक के साथ पांच स्टार
नेक्सन के बाद टाटा ने अपनी सभी कारों की मजबूती का खास ख्याल रखना शुरू कर दिया, जिसके नतीजतन कंपनी की मिनी SUV टाटा पंच ने भी क्रैश टेस्ट में पांच स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की। वयस्क श्रेणी में इस कार को 16.45 अंक हासिल हुए, जो कि भारत में किसी भी कार द्वारा हासिल सर्वाधिक स्कोर है।
बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो पंच ने अधिकतम 49 अंकों में से 40.89 अंक के साथ पांच स्टार प्राप्त किये।
पोल