
महिंद्रा थार और XUV700 भारत में हुईं महंगी, जानिए इनकी नई कीमतें
क्या है खबर?
महिंद्रा ने इस साल तीसरी बार भारत में XUV700 और थार की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
कंपनी इन SUVs की कीमतों में जनवरी और अप्रैल में भी बढ़ोतरी कर चुकी है।
XUV700 के चुनिंदा वेरिएंट 37,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं, जबकि थार की कीमतों में 28,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
बढ़ती इनपुट लागत की भरपाई के लिए सभी कंपनियां इस तरह के कदम उठाने में लगी हुई हैं।
अनुमान
इन कारणों से आ सकती है कंपनी की बिक्री में गिरावट
महिंद्रा को भारत में सबसे दमदार SUV निर्माताओं में से एक माना जाता है। हालांकि, घरेलू ऑटोमेकर को सेमीकंडक्टर की वैश्विक कमी के साथ-साथ कच्चे माल की आपूर्ति बाधित होने से नुकसान हुआ है। इससे कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता में भारी कमी देखी जा रही है, जिस कारण गाड़ियों पर लंबा वेटिंग पीरियड मिल रहा है।
दो साल के लंबे वेटिंग पीरियड और अब कीमतों में बढ़ोतरी से इन लोकप्रिय मॉडल्स की बिक्री में कमी आने की संभावना है।
SUV #1
किफायती ऑफ-रोड SUV है महिंद्रा थार
महिंद्रा थार के AX(O) और LX MT वेरिएंट की कीमतों में 28,000 रुपये तक का उछाल आया है।
इस SUV का लुक जीप से लिया गया है। इसमें कार की आगे की साइड्स को कवर करने वाला बोनट, एक ब्लैक ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम, 18 इंच के अलॉय व्हील, बाहर की ओर उठी हुई चौकोर LED टेललाइट्स और गोल हैलोजन हेडलैंप दिए गए हैं।
इंटीरियर में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल एयरबैग और ABS भी मिलते हैं।
जानकारी
दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है थार
थार में 2.0-लीटर m-स्टैलियन टर्बो-पेट्रोल इंजन 147.9hp की पावर और 320Nm के पीक टॉर्क की क्षमता के साथ आता है और दूसरा 2.2-लीटर m-हॉक डीजल इमन 128hp की पावर और 300Nm के पीक टॉर्क की उत्पादन क्षमता के साथ आता है।
SUV #2
महिंद्रा XUV700 में मिलती है ADAS की सुविधा
नई बढ़ोतरी के बाद महिंद्रा XUV700 का पेट्रोल मॉडल 35,000 रुपये और डीजल मॉडल 37,000 रुपये तक महंगा हो गया है।
इस SUV में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, मस्कुलर बोनट, क्रोम-स्लेटेड ग्रिल, रूफ रेल्स, फ्लश-फिटेड डोर हैंडल और 18-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।
इसके इंटीरियर में छह और सात सीटों वाला केबिन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, एक 10.25-इंच इंफोटेनमेंट पैनल, सात एयरबैग और ADAS जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
जानकारी
XUV700 में हैं ये इंजन विकल्प
XUV700 में 2.2-लीटर m-हॉक डीजल इंजन है जो तीन तरह की क्षमताओं (153hp/360Nm, 182hp/420Nm और 182hp/450Nm) के साथ आता है। इनके अलावा एक 2.0-लीटर m-स्टैलियन टर्बो-पेट्रोल इंजन भी जो 197hp की पावर और 380Nm का टॉर्क बनाने की क्षमता के साथ आता है।
कीमत
महिंद्रा XUV700 और थार की नई कीमत
भारत में कीमतों की नई बढ़ोतरी के बाद महिंद्रा XUV700 के बेस MX (पेट्रोल) वेरिएंट की कीमत 13.45 लाख रुपये और टॉप स्पेक AWD डीजल वेरिएंट AX7 की कीमत 24.95 लाख रुपये हो गई है।
थार के बेस AX पेट्रोल वेरिएंट के लिए कंपनी ने नई कीमत 13.59 लाख रुपये और इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन LX AT हार्ड टॉप डीजल वेरिएंट की कीमत (सभी कीमतें, एक्स शोरूम) 16.29 लाख रुपये रखी है।
पोल