भारत में टाटा पंच की जबरदस्त मांग, 10 महीने में एक लाख से ज्यादा गाड़ियां बिकी
टाटा मोटर्स की सब-कॉम्पैक्ट पंच SUV की देश में जबरदस्त मांग चल रही है। लॉन्च होने के मात्र 10 महीनों के अंदर ही इस कार की एक लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। इसके साथ ही यह कार भारतीय बाजार में सबसे तेज एक लाख यूनिट्स बिक्री प्राप्त करने वाली SUV बन गई है। पुणे स्थित प्लांट से कंपनी ने इस कार की लेटेस्ट यूनिट को रोल आउट किया है। आइये इस कार के बारे में जानते हैं।
अल्फा-ARC प्लेटफॉर्म पर बनी है पंच
डिजाइन की बात करें तो टाटा पंच को अल्फा-ARC प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें टाटा ब्रांड की "ह्यूमैनिटी लाइन" ग्रिल, LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, आकर्षक बंपर और एक डुअल-टोन पेंटवर्क देखने को मिलता है। टाटा पंच के केबिन में बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं, जैसे इसमें डुअल-टोन ब्लैक एंड व्हाइट डैशबोर्ड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल के साथ एक मल्टीफंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन दिया गया है।
रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ आती है पंच
पंच में BS6 मानकों को पूरा करने वाले 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 85hp की पावर और 3,300rpm पर 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में पांच स्टार मिले हैं। इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए अधिकतम 17 में से 16.45 अंक मिले हैं। बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो इस SUV ने अधिकतम 49 में से 40.89 अंक हासिल किए हैं।
इन फीचर्स से लैस है टाटा पंच
टाटा पंच में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें 7.0-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार में दो एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल और EBD के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
क्या है इस कार की कीमत?
टाटा पंच की शुरुआती कीमत 5.93 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और इसके टॉप मॉडल (क्रिएटिव ऑटोमैटिक) की कीमत 9.49 लाख रुपये है। ग्राहक इस कार को ऑर्कस व्हाइट, डेटोना ग्रे, ट्रॉपिकल मिस्ट, एटॉमिक ऑरेंज, मेटियोर ब्रॉन्ज, टॉरनेडो ब्लू और केलिप्सो रेड सहित सात रंग विकल्पों में भी चुन सकते हैं। इसके अलावा कार में ब्लैक या व्हाइट रुफ का विकल्प भी होगा। भारत में यह कार महिंद्रा KUV100 NXT और मारुति इग्निस को कड़ी टक्कर दे सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
टाटा मोटर्स अगले साल इस कार के इलेक्ट्रिक मॉडल को भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी तक इलेक्ट्रिक पंच की जानकारी सामने नहीं आई हैं, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा कि इसे जून 2023 तक पेश किया जा सकता है।