किगर से लेकर सोनेट तक, ये हैं देश की पांच सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUVs
क्या है खबर?
बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम आदमी को बेहाल कर दिया है। इसका असर वाहन चलाने वालों की जेब पर भी पड़ रहा है। नतीजा यह कि कई लोग अधिक माइलेज वाली गाड़ियों की तलाश में लग गए हैं।
ऐसे में अगर आप भी ऐसी ही कार लेने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए भारत में उपलब्ध पांच सबसे अधिक माइलेज देने वाली सब-4-मीटर SUVs की जानकारी लेकर आए हैं।
#1
किआ सोनेट डीजल: कीमत 6.89 लाख रुपये से शुरू
किआ इंडिया ने एक साल पहले अपनी सोनेट कार को लॉन्च किया था। यह कार अपनी बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है।
इसमें 10.25 इंच की HD इंफोटेनमेंट स्क्रीन, UVO कनेक्टिविटी ऑप्शन्स, बोस का सात स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, LED लैंप, कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और एयर प्यूरीफायर लगाया गया है।
बता दें कि एक लीटर डीजल में यह कार 24.9 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
#2
होंडा WR-V डीजल: कीमत 8.62 लाख रुपये से शुरू
होंडा ने भी भारत में कई बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च की हैं। हालांकि, कंपनी की WR-V अपनी बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है।
बता दें कि एक लीटर डीजल में यह 23.7 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
इसमें 1.5 लीटर i-डीटेक डीजल इंजन दिया गया है जो 100 bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को मैन्युअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
#3
हुंडई वेन्यू: कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू
वाहन निर्माता कंपनी हुंडई जल्द ही भारत में अपनी नई वेन्यू फेसलिफ्ट कार लॉन्च करने वाली है।
डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर हुड, बड़ी ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और ऑल-LED लाइटिंग फीचर्स दिए गए हैं।
इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 100hp की पावर और 240Nm का टार्क जनरेट करता है।
आपको बता दें कि एक लीटर डीजल में यह 23.4 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
#4
टाटा नेक्सन डीजल: कीमत 7.3 लाख रुपये से शुरू
टाटा नेक्सन डीजल भी अपने जबरदस्त माइलेज के लिए जानी जाती है। आपको बता दें कि एक लीटर डीजल में यह 22.4 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
मौजूदा समय में टाटा नेक्सन दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें इसमें पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जबकि दूसरा 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन है।
यह इंजन 4,000rpm पर 110PS की पावर और 1,500 से 2,750rpm पर 260Nm टॉर्क जनरेट करता है।
#5
रेनो किगर पेट्रोल: कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू
रेनो की किगर कार को देश में खूब पसंद किया जा रहा है। इसमें 2,500mm का व्हीलबेस दिया गया है और इसमें अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
यह नई कार रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वॉशर और डिफॉगर के साथ-साथ पावर विंडोज जैसे फीचर से लैस है।
इंजन की बात करें तो यह 999cc के BS6 मानकों को पूरा करने वाले टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस है और कंपनी के दावे के मुताबिक 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।