
2022 टाटा नेक्सन में मिल सकते हैं ये नए फीचर्स
क्या है खबर?
टाटा नेक्सन अपने आकर्षक डिजाइन की वजह से भारतीय बाजार में खूब वाहवाही बटोर रही है।
लॉन्च के बाद से पिछले तीन वर्षों में टाटा मोटर्स भारत में 1.5 लाख से अधिक यूनिट्स का निर्माण कर चुकी है।
नेक्सन ग्लोबल टेस्ट रेटिंग में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल करने वाली भारत की पहली कार है।
आप भी इसके फेसलिफ्ट वेरिएंट को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आइये जानते हैं इनमें दिए जाने वाले फीचर्स के बारे में।
फीचर्स #1
अब कार में मिलेगा आटोमेटिक गियरबॉक्स
टाटा नेक्सन केवल AMT गियरबॉक्स के साथ आती है।
AMT गियरबॉक्स को उचित आटोमेटिक गियरबॉक्स नहीं माना जाता है क्योकि इनमें झटकेदार गियर शिफ्ट होते हैं।
इस रेंज में उपलब्ध सभी कारें उचित आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। इसलिए टाटा भी अपनी नेक्सन को टॉर्क कन्वर्टर या DCT गियरबॉक्स के साथ पेश कर सकती है।
टाटा नेक्सन को अगर आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाता है तो यह अपने सेगमेंट में उपलब्ध गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर देगी।
फीचर्स #2
वेन्टीलेटेड सीट के साथ आएगी कार
टाटा मोटर्स की कारों में वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट के साथ रियर सीट्स में भी वेंटिलेशन का फीचर्स प्रदान किया जाता है।
गर्मियों और सर्दियों के मौसम में वेन्टीलेटेड सीटें काफी उपयोगी होती हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि टाटा ने हाल ही में सफारी में वेन्टीलेटेड सीटों को जोड़ा है। चूंकि टाटा के पास पहले से ही यह तकनीक तैयार है, इसलिए उन्हें इसे नेक्सन कार में भी उपयोग किया जा सकता है।
फीचर्स #3
वायरलेस चार्जिंग
टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन SUV में वायरलेस चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर को भी शामिल कर सकती है।
गौरतलब है कि टाटा ने अब तक अपनी इस सेगमेंट की गाड़ियों में वायरलेस चार्जिंग को नहीं शामिल किया है और अन्य गाड़ियों की तरह टाटा अपने सभी मॉडल के टॉप वेरिएंट में वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स को शामिल कर सकती है।
ग्राहक वायरलेस चार्जर की काफी डिमांड करते हैं, इसलिए टाटा यह फीचर्स नेक्सन में जोड़ सकती है।
फीचर्स #4
वायरलेस कनेक्टिविटी और नए अलॉय व्हील
वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ इस कार में वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे सुविधा मिल सकती है।
इस फीचर्स के जरिये आप अपने फोन को इंफोटेनमेंट सिस्टम से जोड़ सकते हैं।
बड़े पहिए बेहतर हैंडलिंग प्रदान करते हैं और यह माइलेज बढ़ाने में भी मददगार हैं। फिलहाल इस सेगमेंट में सिर्फ महिंद्रा XUV300 ही 17-इंच के टायर्स के साथ आती है।
अब इसे नेक्सन में भी पेश किया जा सकता है।