हिलक्स से लेकर स्कॉर्पियो तक, ये हैं भारत में इस साल लॉन्च होने वाली डीजल गाड़ियां
अगर आप कम मरम्मत लागत वाली लेकिन जबरदस्त माइलेज और परफॉर्मेंस वाली कार चाहते हैं तो डीजल कारों से बेहतर कुछ भी नहीं। हालांकि, इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग और BS6 मानक के आ जाने से बहुत से निर्माता अब इन गाड़ियों को बनाना बंद कर रहे हैं। बावजूद इसके अब भी कई कंपनियां है जो इस सेगमेंट में नए मॉडल्स पेश कर रही हैं। इसलिए हमने इस साल आने वाली डीजल कारों की लिस्ट तैयार की है।
टोयोटा हिलक्स
पिछले महीने ही टोयोटा ने अपने एडवेंचर हिलक्स मॉडल को पेश किया था और मार्च में इसकी लॉन्चिंग की बात कही जा रही है। भारतीय बाजार में इसे दो ट्रिम्स- हाई और लो में लाया गया है और इसमें आपको 2498cc का 2.4 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। इसके कीमत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, इसे 30 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल आप एक लाख रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं।
जीप कंपास ट्रेलहॉक फेसलिफ्ट
बीते दिन ही जीप ने अपनी रग्ड SUV ट्रेलहॉक का टीजर जारी किया था जिससे इसके मार्च तक आने की उम्मीद की जा रही है। 2.0 लीटर मल्टीजेट-II टर्बो डीजल इंजन के साथ यह SUV एक्टिव ड्राइव 4X4 सिस्टम, रॉक मोड, क्रूज कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल के साथ आएगी। नई जीप कंपास ट्रेलहॉक को भारतीय बाजार में 30 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च होने की उम्मीद है और इसकी इसकी बुकिंग के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा।
जीप मेरिडियन
इस साल जीप की एक और SUV मेरिडियन दस्तक देने वाली है। कयास लगाये जा रहे है कि यह जून तक लॉन्च होगी। मेरिडियन कंपनी की पहली तीन-पंक्ति और सात सीटों वाली SUV होगी, जिसे भारत में लॉन्च किया जाएगा और यह कंपास पर आधारित है। भारत में जीप मेरिडियन 2.0 लीटर के चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ आएगी। साथ ही इसे 26 लाख से 32 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है।
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट
भारत में हुंडई वेन्यू को 2019 में लाया गया था और यह कंपनी की सफल गाड़ियों की लिस्ट में आती है। इस साल कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। उम्मीद की जा रही है कि इसे साल के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। वेन्यू फेसलिफ्ट को तीन इंजनों के विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है।
क्रेटा फेसलिफ्ट
हुंडई की ही सबसे लोकप्रिय SUVs में से एक क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन भी साल जून तक लॉन्च किया जा सकता है। इसे 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' बेस पर बनाया गया है और नया बम्पर, मस्कुलर बोनट, डिजाइनर एयर-डैम, रूफ रेल और अपडेटेड अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। क्रेटा फेसलिफ्ट को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है साथ ही इसमें 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के विकल्प में भी मिलेंगे।
नई जनरेशन की स्कॉर्पियो
महिंद्रा मोटर्स आने वाले कुछ महीनो में भारत में अपनी नई जनरेशन की स्कॉर्पियो SUV को लॉन्च कर सकती है। इसके लुक को अपडेट किया गया है, जिसमें मल्टी-स्पोक मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना और LED टेललैम्प्स के साथ वर्टिकल ग्रिल दिए जाएंगे। इसमें 2.2 लीटर m-हॉक डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा जो 130hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही यह m-स्टैलियन पेट्रोल इंजन के साथ भी आएगी।