फॉक्सवैगन की पोलो और वेंटो का टर्बो एडिशन लॉन्च, जानिये कीमत और फीचर्स
जर्मन वाहन निर्माता फॉक्सवैगन ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार पोलो और सेडान वेंटो के टर्बो वेरिएंट्स भारत में लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन दोनों नए वेरिएंट्स की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है। इन्हें खरीदने के इच्छुक ग्राहक फॉक्सवैगन की आधिकारिक वेबसाइट या फिर डीलकरशिप पर जाकर इन्हें बुक कर सकते हैं। बता दें कि पोलो और वेंटो का टर्बो एडिशन कम्फर्टलाइन वेरिएंट में उपलब्ध है। इन दोनों वेरिएंट्स के बारे में विस्तार से जानें।
कैसा है लुक?
फॉक्सवैगन पोलो टर्बो और वेंटो टर्बो में ग्लॉसी ब्लैक स्पॉइलर, फेंडर पर 'टर्बो' बैज, स्लोपिंग रूफलाइन, मस्कुलर बोनट, हनीकॉम्ब ब्लैक आउट ग्रिल के साथ-साथ स्लीक हेडलाइट्स और ट्रेपीजॉयडल एयर वेंट लगाए गए हैं। साथ ही कंपनी के इन दोनों वेरिएंट्स में ब्लैक आउट बी पिलर्स, इंडिकेटर माउंटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) और डिजाइनर मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स लगे हैं। ये उन सभी रंगों में उपलब्ध हैं, जितने रंगों में पोलो और वेटों के अन्य वेरिएंट्स आते हैं।
इन सुविधाओं से लैस है केबिन
कंपनी ने पोलो टर्बो और वेंटो टर्बो में पांच लोगों के बैठने की जगह दी है। दोनों कारों में ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर (AC), डुअल टोन डैशबोर्ड और मल्टी फंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला इंटीग्रेटेड 2DIN ऑडियो सिस्टम भी लगया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए दोनों मॉडल्स दो एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), क्रैश सेंसर और एक इंजन इम्मोबिलाइजर से लैस हैं।
दोनों कारों में दिया गया दमदार इंजन
फॉक्सवैगन पोलो टर्बो और वेंटो टर्बो में दिए गए इंजन की बात करें तो कंपनी ने इन दोनों में एक जैसा ही इंजन दिया है। ये दोनों वेरिएंट्स BS6 मानकों को पूरा करने वाले 1.0 लीटर के तीन सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड इंजन से लैस हैं, जो 5,000-5,500rpm पर 108bhp की पावर के साथ-साथ 1,750-4,000rpm पर 175Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। यह इंजन छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
क्या है कीमत?
कंपनी का दावा है कि पोलो का टर्बो एडिशन 18.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। वहीं, वेंटो का टर्बो एडिशन 17.69 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 55 लीटर है। पोलो टर्बो की कीमत 6.99 लाख रुपये है। वेंटो टर्बो 8.69 लाख रुपये में लॉन्च की गई है। ये कीमतें एक्स शोरूम की हैं। इच्छुक ग्राहक इन्हें बुक कर सकते हैं।