
7 से 10 लाख रुपये में खरीदें ऑटोमैटिक कार, ये हैं बेहतरीन विकल्प
क्या है खबर?
इन दिनों शहरों में बढ़ते ट्रैफिक के कारण लोग ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (AMT) वाली कारों की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं।
इसकी मांग के चलते ज्यादातर ऑटो कंपनियां अपनी हैचबैक कारों में मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दे रही हैं।
हालांकि, मैनुअल की तुलना में ऑटोमैटिक वेरिएंट थोड़ा महंगा होता है। ऐसी कार खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए यहां 10 लाख रुपये तक में मिलने वाली बेहतरीन ऑटोमैटिक कारों की सूची दी गई है।
#1
टाटा टियागो
टाटा टियागो में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 85bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसमें पांच स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों का विकल्प मिलता है। गौरतलब है कि टियागो CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है।
इस हैचबैक की एक्स शोरूम कीमत 5.39 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.81 लाख रुपये तक जाती है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.69 लाख रुपये है।
#2
हुंडई ग्रैंड i10 Nios
हुंडई ग्रैंड i10 Nios में दो इंजन विकल्प मिलते हैं। एक, 1.0 लीटर GDI टर्बो पेट्रोल है जो 98bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। दूसरी तरफ 1.2 लीटर कप्पा इंजन है, जो लगभग 82bhp की पावर और 113.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इस कार में पांच स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.77 लाख रुपये से शुरू होती है।
#3
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट में भी किफायती दाम में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
इस हैचबैक में केवल एक ही 1.2 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जाता है, जो 90bhp की पावर के साथ 113Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। यह पांच स्पीड ऑटोमौटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
स्विफ्ट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.91 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 7.32 लाख रुपये से शुरू होती है।
#4
टाटा पंच
टाटा पंच पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुई थी। इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट की व्यस्क श्रेणी में 17 में से सर्वाधिक 16.45 अंक के साथ 5-स्टार प्राप्त हैं।
इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 84.4bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों के विकल्प में उपलब्ध है।
इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये है। इसके AMT वेरिएंट की कीमत 7.29 लाख रुपये से शुरू है।
#5
मारुति बलेनो
बलेनो में 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 89bhp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
कंपनी का दावा है कि बलेनो ऑटोमैटिक वेरिएंट में 22.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
मारुति सुजुकी ने बलेनो के सभी वेरिएंट्स को 6.49 लाख से 9.71 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के बीच रखा है। इसके AMT वेरिएंट की कीमत 7.83 लाख रुपये से शुरू होती है।