
इसी महीने लॉन्च हो सकती है मारुति सेलेरियो CNG और बलेनो फेसलिफ्ट
क्या है खबर?
बीते साल SUV सेगमेंट में कई लॉन्चिंग करने के बाद नए साल में मारुति हैचबैक सेगमेंट में ध्यान देने वाली है।
साल के शुरुआत से ही कंपनी इसकी लॉन्चिंग की तैयारी में लग गई है। मारुति अपनी दो गाड़ियों सेलेरियो CNG और बलेनो फेसलिफ्ट को 20 जनवरी के आस-पास लॉन्च करने वाली है।
एक तरफ जहां बलेनो फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू की जा चुकी है, वहीं कंपनी ने सेलेरियो CNG की अन-ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है।
सेलेरियो CNG
ज्यादा पावर के साथ आएगा सेलेरियो CNG मॉडल
मारुति के सेलेरियो CNG मॉडल को फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ उतारा जाएगा, जो K10C इंजन के साथ आएगा। इस तरह K10C इंजन में CNG किट फिट होने वाला यह पहला मॉडल भी होगा।
आपको बता दें कि K10 इंजन के साथ सेलेरियो CNG पहले ही 30.47km प्रति kg के साथ उपलब्ध है और अब K10C इंजन के साथ इसकी क्षमता बढ़ने की उम्मीद है।
वहीं, इसका पेट्रोल इंजन 67hp की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
बलेनो फेसलिफ्ट
बलेनो फेसलिफ्ट की टेस्टिंग हो चुकी है शुरू
2022 मारुति बलेनो का इंजन मौजूदा मॉडल के समान ही होगा।
आपको बता दें कि मौजूदा मॉडल पेट्रोल और स्मार्ट हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है।
पेट्रोल वेरिएंट 1.2 लीटर VVT इंजन द्वारा संचालित है, जो 6,000rpm पर 82hp की पावर और 4,200rpm पर 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं, स्मार्ट हाइब्रिड वेरिएंट में 1.2 लीटर डुअलजेट, डुअल VVT मोटर है, जो लिथियम-आयन और लेड एसिड बैटरी द्वारा चलती है।
जानकारी
क्या होगी इनकी कीमत?
2022 मारुति बलेनो की कीमत की जानकारी के लिए इसके लॉन्चिंग तक का इंतजार करना होगा। वहीं, मौजूदा सेलेरियो की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू है और इसके CNG मॉडल की पावर बढ़ने की वजह से यह थोड़ी अधिक कीमत पर आएगा।
जानकारी
इन गाड़ियों में भी मिलेंगे CNG किट
मारुति अपनी नेक्सा डीलरशिप पर उपलब्ध बलेनो, XL6, S-क्रॉस, सियाज और इग्निस जैसी गाड़ियों को भी CNG किट के साथ उतारने वाली है।
गौरतलब है कि CNG किट को शामिल करने के अलावा इनके डिजाइन और अन्य फीचर्स में कोई भी बदलाव नहीं किया जायेगा।
इन गाड़ियों को कब तक लॉन्च किया जायेगा इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हे साल के अंत पेश कर दिया जायेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
मारुति के पास हैं सबसे ज्यादा CNG इंजन वाली गाड़ियां
वर्तमान में मारुति सुजुकी के पास फैक्ट्री फिटेड CNG विकल्प वाले वाहनों की संख्या सबसे ज्यादा है।
कंपनी की CNG रेंज में वैगनआर, ऑल्टो, S-प्रेसो, ईको और अर्टिगा जैसे बेहतरीन गाड़ियां शामिल हैं।
इस समय मारुति अपनी नई सेलेरियो, ब्रेजा और स्विफ्ट के CNG वेरिएंट्स को लॉन्च करने पर काम कर रही है।
CNG किट के साथ मारुति की गाड़ियां बेहतर प्रदर्शन कर रहीं है और लोगो के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।