Page Loader
पैरालंपिक: भाविना ने जीता रजत पदक, फाइनल मुकाबले में मिली हार
भाविना पटेल ने जीता पैरालंपिक रजत

पैरालंपिक: भाविना ने जीता रजत पदक, फाइनल मुकाबले में मिली हार

लेखन Neeraj Pandey
Aug 29, 2021
09:24 am

क्या है खबर?

भारत की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में इतिहास रच दिया है। फाइनल मुकाबले में हार के साथ भाविना को रजत पदक से संतोष करना पड़ा है, लेकिन टेबल टेनिस में पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भाविना को विश्व की नंबर एक खिलाड़ी चीन की यिंग झू के खिलाफ 0-3 से हार झेलनी पड़ी।

लेखा-जोखा

इस तरह फाइनल में मिली भाविना को हार

पैरालंपिक में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली भाविना को फाइनल के पहले गेम में 7-11 की हार मिली थी। इसके बाद उन्होंने वापसी कोशिश की, लेकिन अगला गेम भी 5-11 से हार गई। चाइनीज खिलाड़ी ने 6-11 से तीसरे गेम भी जीता और एकतरफा मुकाबले को अपने नाम किया। फाइनल में भाविना काफी परेशान दिखीं और केवल 19 मिनट में ही यह मुकाबला समाप्त हो गया था।

जानकारी

शुरुआती ग्रुप मैच में भी झू ने दी थी भाविना को मात

पटेल को पैरालंपिक में अपने शुरुआती ग्रुप मैच में भी झू के खिलाफ ही करारी हार मिली थी। झू ने 18 मिनट में ही मुकाबला 3-0 (11-3, 11-9, 11-2) से अपने नाम कर लिया था।

प्रदर्शन

ऐसा रहा पैरालंपिक में भाविना का प्रदर्शन

प्रीक्वार्टर फाइनल में पटेल ने ब्राजील की जॉयस डि ओलिवियरा को 12-10, 13-11, 11- 6 से हराया था। क्वार्टरफाइनल में पटेल ने 2016 रियो पैरालंपिक की स्वर्ण विजेता और दुनिया के दूसरे नंबर की खिलाड़ी बोरिसलावा पेरीक रैंकोविक को 11-5, 11-6, 11-7, 11-7 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। चीन की मियाओ झांग पर 3-2 (7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8) से जीत दर्ज करके उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी।

नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने दी भाविना को शुभकामनाएं

भाविना द्वारा पदक जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, "शानदार भाविना पटेल ने इतिहास बना दिया है। उन्होंने ऐतिहासिक रजत पदक जीता है। इस जीत के लिए उन्हें ढेर सारी बधाईयां। उनके जीवन का सफर प्रेरणादायक है और इससे अधिक युवाओं को खेलों की ओर आने की प्रेरणा मिलेगी।" प्रधानमंत्री ने इसके अलावा भाविना से वीडियो कॉल पर बात भी की है।