कार को जंग से रखें दूर, ऐसे करें उसकी साफ-सफाई
अपनी कार को अच्छी कंडीशन में रखने के लिए लोग उसको बहुत मैंटेन रखते हैं। उसकी साफ-सफाई से लेकर सर्विस तक, सभी चीजों का ध्यान रखते हैं। इसके बावजूद कार में जंग लग जाता है और फिर बाद में उसे साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए लोगों को पहले ही कुछ चीजों को ध्यान में रखते हुए कार की साफ-सफाई करनी चाहिए ताकि उन्हें बाद में जंग लगने की समस्या से जूझना न पड़े।
सप्ताह में एक बार कार धुलना है जरूरी
जो भी अपनी कार का ज्यादा उपयोग करता है, उसे कार को सप्ताह में कम से कम एक बार जरूर धुलना चाहिए। खासतौर से बारिश के मौसम में तो लोगों को अपनी कार को जल्दी-जल्दी धुलना चाहिए। इससे बारिश का पानी या कीचड़ आदि के जमने का डर नहीं रहता है। अगर बारिश का पानी ज्यादा समय तक किसी पार्ट्स पर जमा रहेगा तो वह जंग का रुप भी ले लेगा और उन्हें खराब भी कर देगा।
तीन से चार महीने में करें वैक्सिंग
कार पर वैक्स का उपयोग करने से वह जंग से दूर रहती है। हर किसी को अपनी कार पर तीन से चार महीने के अंदर एक बार वैक्स का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे वह नई कार की तरह चमकती भी रहेगी। साथ ही इससे उस पर जंग भी नहीं लगेगा। इसके साथ ही अपनी कार में बैठकर चाय या कॉफी न पियें ताकि उसके फैलने का डर न हो और वह जंग का रुप न ले सके।
सर्दियों में ओस के पानी से बचाएं
अगर आप सर्दियों में अपनी कार का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इससे उस पर जंग लगने का ज्यादा खतरा होता है। सर्दियों में रात के समय अधिक ड्राइव करने से उस पर कोहरा और ओस का पानी गिरता है, जिससे आपकी कार में जंग बढ़ सकता है। इस कारण इस मौसम में तो आपको नियमित रूप से कार को धोना और साफ रखना चाहिए ताकि उस पर वह पानी जमा न हो सके।
धोने के बाद कार को सूखने दें
कुछ लोग कार को अच्छी तरह से साफ करते हैं और धुलकर तुरंत कवर पहनाकर गैराज में पार्क कर देते हैं। ऐसा करना गलत होता है। कार को धुलने के बाद उसे थोड़ी देर सूखने दें या एक सूखे कपड़े से साफ कर दें। उसके बाद ही कवर पहनाकर गैराज में पार्क करें। इससे वह गीली नहीं रहेगी और उस पर पानी जम नहीं पाएगा। ऐसे आसानी से कार का ध्यान रख उसे जंग से दूर रखा जा सकता है।