Page Loader
अक्टूबर में टाटा की इन कारों पर मिल रही भारी छूट, साथ में अन्य ऑफर भी

अक्टूबर में टाटा की इन कारों पर मिल रही भारी छूट, साथ में अन्य ऑफर भी

Oct 07, 2020
12:10 pm

क्या है खबर?

त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। अगर आप इस सीजन में अपने घर एक नई कार लाना चाहते हैं तो आपके पास एक बहुत अच्छा मौका है। टाटा मोटर्स अपनी कारों पर 70,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इतना ही नहीं छूट के साथ-साथ लोग टाटा की कारों को कम मासिक किस्त पर भी खरीद सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर सीमित समय के लिए है। यह लाभ केवल अक्टूबर में टाटा की कारों को खरीदने पर मिलेगा।

#1

टाटा नेक्सन (Nexon)

टाटा नेक्सन पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी इस पर कम मासिक किस्त का ऑफर भी दे रही है। इसके तहत कार को आप केवल 5,999 रुपये की मासिक किस्त पर खरीद सकते हैं। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 110bhp की पॉवर और 170nm का टॉर्क देता है। वहीं 1.5 लीटर का डीजल इंजन 110bhp की पॉवर और 260nm का टॉर्क देता है।

#2

टाटा टियागो (Tata Tiago)

टाटा अपनी टियागो पर अक्टूबर में 28,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। ग्राहक इसे 3,555 रुपये की मासिक किस्त पर भी खरीद सकते हैं। इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 15 इंच एलॉय व्हील, LED DRL, प्रोजेक्टर हेडलैंप, आठ स्पीकर सराउंड सिस्टम, कई एयरबैग्स, रियरव्यू कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर और हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 86bhp की पॉवर और 113nm का टॉर्क देता है।

#3

टाटा टिगॉर (Tata Tigor)

शानदार फीचर्स वाली टाटा टिगॉर पर 33,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। साथ ही इसे 4,111 रुपये की मासिक किस्त पर भी खरीद सकते हैं। इसमें सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक बूट अनलॉकिंग के साथ-साथ हाइट एडजस्टेबल ड्राइविंग सीट भी दी गई है। इस कार में BS6 के मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86bhp की पॉवर और 113nm का टॉर्क देता है।

#4

टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz )

सुरक्षा के मामले में सबसे अच्छी कारों में से एक टाटा अल्ट्रोज को 4,799 रुपये की मासिक किस्त पर खरीद सकते हैं। इसका 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 86bhp की पॉवर और 113nm का टॉर्क देता है। वहीं 1.5 लीटर का डीजल इंजन 90bhp की पॉवर और 200nm का टॉर्क देता है। इस कार में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रेन सेंसिंग वाइपर औरल 7.0 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है।

#5

टाटा हैरियर (Tata Harrier)

टाटा की बेहतरीन कारों में से एक हैरियर पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही इसे 12,339 रुपये की मासिक किस्त पर खरीद सकते है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन है, जो 170bhp की अधिकतम पॉवर और 350nm का टॉर्क देता है। इस कार में 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, JBL ऑडियो, कई ड्राइविंग मोड और ब्रेक डिस्क सहित कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

अऩ्य कारें

मारुति सुजुकी और हुंडई की कारों पर भी मिल रही छूट

अक्टूबर के महीने में सिर्फ टाटा की कारों पर नहीं बल्कि मारुति सुजुकी और हुंडई की कारों पर भी छूट दी जा रही है। मारुति की ऑल्टो, एस प्रेसो, इको, सेलेरियो, डिजायर, वैगन आर और विटारा ब्रेजा पर भारी छूट मिल रही है। इसके साथ ही हुंडई अपनी सैंट्रो, ऑरा, ग्रैंड i10 और ग्रैंड i10 NIOS पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आपके पास यह अच्छा मौका है। देर न करें और अपनी पसंद की अच्छी कार खरीद लें।