Page Loader
अगर इन बातों का ध्यान रखकर पार्क करेंगे कार तो नहीं होगा कोई नुकसान

अगर इन बातों का ध्यान रखकर पार्क करेंगे कार तो नहीं होगा कोई नुकसान

Aug 28, 2020
09:30 pm

क्या है खबर?

कार को अच्छी कंडीशन में रखने के लिए उसे देखभाल की जरूरत होती है। ड्राइविंग और सर्विस के दौरान लोग कई बातों का ध्यान रखते हैं ताकि कार को कोई नुकसान न हो। हालांकि, कई बार वे यह भूल जाते हैं कि जितना ध्यान वे उस समय रखते हैं उतना ही उन्हें कार को पार्क करते समय भी रखना चाहिए। नीचे बताई गई बातों का ध्यान रख सही तरह से पार्किंग करें और कार को सुरक्षित रखें।

#1

शीशों को अंदर की तरफ घुमा दें

पार्किंग करते समय लोग कार के शीशों पर ध्यान नहीं देते हैं। उन्हें उनको बंद यानी अंदर की तरफ कर देना चाहिए। कई लोग उन्हें बाहर की तरफ ही रहने देते हैं। ऐसे में उनके टूटने का डर होता है। कार के बगल में पार्क वाहन के बाहर निकलने या फिर अन्य कार के पार्क होने पर वे टूट सकते हैं। ऐसा कम जगह के कारण होता है। इसलिए उन्हें अंदर की तरफ कर दें।

#2

सही जगह करें पार्क

कई लोग कहीं भी यानी नो पार्किंग या फिर सड़क के किनारे कार पार्क कर सामान लेने चले जाते हैं। ऐसा करना उन्हें बहुत भारी पड़ सकता है। नियमों के अनुसार सड़क के किनारे कार पार्क करने पर जुर्माना लग सकता है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ऐसे वाहनों को उठा ले जाती है। इसके साथ ही कोई भी अन्य वाहन कार को टक्कर मार सकता है और उस पर स्क्रैच आ सकते हैं।

#3

आपातकालीन प्रवेश और निकास से दूर पार्क करें

कार को कभी भी आपातकालीन प्रवेश और निकास के आसपास पार्क नहीं करना चाहिए। ज्यादातर अस्पतालों या अन्य जगहों पर आपातकालीन प्रवेश और निकास के लिए अलग से दरवाजे दिए जाते हैं। कई लोग जगह कम होने पर कार को उनके पास पार्क कर देते है। ऐसा करने से आपातकालीन स्थिति में वाहनों के बाहर निकलने या अंदर आने से उसे नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए हमेशा यह देखें कि कार आपातकालीन प्रवेश और निकास को कवर न करे।

#4

पोजिशन पर दें ध्यान

पार्किंग वाली जगह पर सभी वाहन के लिए अलग-अलग जगह दी जाती है। इसके लिए निशान भी बने होते हैं। इसके बाद भी कई लोग कार को सही से पार्क नहीं करते और उसकी ऐसी पोजिशन होती है कि वह आधी उनके और आधी दूसर वाहन की पार्किंग की जगह में खड़ी होती है। इससे एक तो सामने वाले को अपनी कार पार्क करने और बाहर निकालने में परेशानी होगी। दूसरा आपकी कार में स्क्रैच भी आ सकते हैं।

#5

दूसरे वाहन से उचित दूरी में पार्क करें

हमेशा इस बात का ध्यान रखते हुए कार को पार्क करें कि वह दूसरे वाहन से उचित दूरी पर हो। कई बार कम जगह में कार पार्क तो हो जाती है, लेकिन उसके बाद उसके दरवाजे खोलने पर दूसरे वाहनों से टकराते हैं। इस बात का ध्यान रखते हुए अन्य बाहनों से उचित दूरी होने पर ही पार्क करें। अगर इन सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो पार्किंग में कार को कोई नुकसान नहीं होगा।