भारत में लॉन्च हुई नई महिंद्रा थार, जानिए कीमत और फीचर्स
महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी नई थार के सभी मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा थार की पहली यूनिट को नीलामी के दौरान दिल्ली से आकाश मिंडा ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा। बात दें कि कोरोना वायरस महामारी में लगे राहत कर्मियों के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए तीन दिन के नीलामी कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। अगर आप भी महिंद्रा थार को खरीदने की सोच रहें हो नीचे से उसके फीचर्स के बारे में जानें।
फीचर्स हैं काफी शानदार
लुक के साथ-साथ इसमें कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं। महिंद्रा की नई थार में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री है। सेकंड जेनरेशन की इस थार में राउंड हेडलैम्प, LED DRL, फॉग लैम्प, नए टेल लैम्प और 18 इंच के एलॉय व्हील भी लगाए गए हैं। साथ ही केबिन में सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, TFT मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, मल्टी फंक्शन पावर स्टीयरिंग व्हील, रूफ माउंटेड स्पीकर और क्रूज कंट्रोल लगा है।
इंजन है काफी दमदार
नई थार में पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। पेट्रोल वाले वेरिएंट में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 150bhp की पॉवर और 300nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं डीजल वेरिएंट में 2.2 लीटर का इंजन है, जो 130bhp की पॉवर और 320nm का टॉर्क देता है। बता दें कि दोनों ही वेरिएंट में छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।
सुरक्षा के लिए दिए गए हैं ये फीचर्स
महिंद्रा की नई कार में पार्किंग सेंसर के साथ-साथ सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम भी दिया गया है। इतना ही नहीं, इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म भी लगा हुआ है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर महिंद्रा की नई कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स भी लगे हुए हैं। साथ ही कार में बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी लगा है।
क्या है शुरुआती कीमत?
अगर कीमत की बात करें तो महिंद्रा थार की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 9.80 लाख रुपये तय की गई है। वहीं टॉप मॉडल की कीमत 12.85 लाख रुपये है। नई महिंद्रा थार में चार सीटर और छह सीटर के केबिन का ऑप्शन दिया गया है। इसकी बुकिंग आज से यानी 2 अक्टूबर से शुरू हो गई है। इसके साथ ही इसकी डिलिवरी 1 नवंबर से शुरू कर दी जाएगी।