कार में लगे ये गैजेट्स पहुंचा सकते हैं नुकसान, संभलकर करें इस्तेमाल
ज्यादातर लोग अपनी कार की समय-समय पर सर्विस कराने से लेकर उसे साफ रखने तक, सभी चीजों का ध्यान रखते हैं। इतना ही नहीं वे उसे बेहतर बनाने और बाकी कारों से अलग करने के लिए उसमें कई तरह के गैजेट्स लगाते हैं। उनसे कार में सफर करने का मजा तो दोगुना हो जाता है, लेकिन लोगों और कार की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। यहां से जानें कौन-कौन से गैजेट्स कार के लिए हैं खतरनाक।
बेस ट्यूब
म्यूजिक को पसंद करने वाले अपने सफर को मजेदार बनाने के लिए कार में बेस ट्यूब लगवाते हैं। इससे म्यूजिक का बेस बढ़ जाता है। बेस ट्यूब से गाने सुनने में और भी अच्छे लगते हैं, लेकिन लंबे सफर पर ज्यादा समय के लिए इसका उपयोग करने से कार की बॉडी कमजोर हो जाती है। सिर्फ बॉडी पर ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। इसलिए या तो इसका कम इस्तेमाल करें या हटा दें।
लाइटिंग
कई लोग अपनी कार में विभिन्न तरह की लाइटिंग लगवाते हैं। ये दिखने में तो बहुत ही आकर्षक लगती हैं, लेकिन इससे कार को नुकसान होता है। इससे कार की बैटरी पर भी प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही इन लाइटिंग की फिटिंग करने पर कार की वायरिंग के साथ छेड़छाड़ करनी पड़ती है। इससे वायरिंग लूज हो जाती है, जिससे शॉर्ट सर्किट का भी डर रहता है। साथ ही अन्य इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स भी खराब हो सकते हैं।
रेफ्रीजिरेटर
बहुत सी कारों में आप ने छोटी फ्रिज लगी हुई देखी होगी। खासकर लग्जरी कारों में इसका अधिक इस्तेमाल किया जाता है। लंबे सफर के दौरान ठंडा पानी आदि पीने के लिए यह अच्छी होती है। इसे कार खरीदने के बाद बाहर से लगवाया जा सकता है। यह लोगों को सुविधा तो देती है, लेकिन इससे कार की बैटरी पर बुरा असर पड़ता है और उसकी लाइफ भी कम हो जाती है।
ह्यूमिडिफायर
कई लोगों को अपनी कार में ह्यूमिडिफायर रखना बहुत पसंद है। यह एक ऐसी डिवाइस होती है, जिसको रखने से कार में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है। इससे कार में लगे अन्य इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स खराब हो सकते हैं। इसके साथ ही इससे इंटीरियर भी खराब हो सकता है। इसलिए इसका उपयोग न करें। ये सभी गैजेट्स कार में रखने और उनका इस्तेमाल करने से बचें और खुद भी सुरक्षित रहें और कार को भी सुरक्षित रखें।