किफायती दाम में खरीदें ये दमदार इंजन वाली बाइक, होगा फायदे का सौदा
अगर आपकी पुरानी बाइक खराब हो गई है या आप उसे बेचकर नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर पढ़ना बहुत जरूरी है। कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों की जिंदगी पर काफी असर पड़ा है और ऐसे में महंगी बाइक लोना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन इस समय भारतीय बाजार में कई किफायती बाइक्स मौजूद हैं। साथ ही वे अच्छा माइलेज भी देती हैं। आइए उनके बारे में विस्तार से जानें।
हीरो HF डीलक्स BS6 (Hero HF Deluxe BS6)
कम बजट में अच्छे माइलेज की बाइक लेने वालों के लिए हीरो HF डीलक्स BS6 एक अच्छा ऑप्शन है। इसकी शुरुआती कीमत 46,800 रुपये है। इसमें 97.22cc का एक दमदार इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 5.9bhp की पॉवर और 6,000rpm पर 8.05nm का टॉर्क देता है। इसकी लम्बाई 1,965mm, ऊंचाई 1,045mm, सैडल ऊंचाई 805mm, व्हीलबेस 1,235mm है और इसमें 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक है।
TVS रेडियॉन BS6 (TVS Radeon BS6)
अच्छी किफायती बाइक्स में शामिल TVS रेडियॉन BS6 अच्छा माइलेज देती है। इसकी कीमत 59,742 रुपये से शुरू है। इसमें 109.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो 7,350rpm पर 8.08bhp की पॉवर और 4,500rpm पर 8.7nm का टॉर्क देता है। इसकी लम्बाई 2,025mm, ऊंचाई 1,080mm, व्हीलबेस 1,265mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है। इसका फ्यूल टैंक 10 लीटर का है। बाइक के फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक लगे हैं।
TVS स्टार सिटी प्लस (TVS Star City+)
किफायती और अच्छी माइलेज की बाइक्स की लिस्ट में TVS स्टार सिटी प्लस भी शामिल है। इसमें 109.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जो कि 7,350rpm पर 8.08bhp की पॉवर और 4,500rpm पर 8.7nm का टॉर्क देता है। इसकी लंबाई 1,980mm, ऊंचाई 1,080mm, व्हीबलेस 1,260mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 172mm है। वहीं बाइक का कुल वजन 109kg है और फ्यूल टैंक 10 लीटर का है। इसकी शुरुआती कीमत 68,229 रुपये है।
होंडा सीडी 110 ड्रीम BS6 (Honda CD 110 Dream BS6)
आप ऊपर बताई गईं बाइक्स के अलावा होंडा सीडी 110 ड्रीम BS6 पर भी विचार कर सकते हैं। इसकी कीमत 64,505 रुपये है। इसमें 109.5cc का इंजन है, जो कि 7,500rpm पर 6.47bhp की पॉवर और 5,500rpm पर 9.3nm का टॉर्क देता है। इसकी लंबाई 2,044mm, ऊंचाई 1,076mm, व्हीलबेस 1,285mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 162mm है। इसका फ्यूल टैंक 9.1 लीटर का है। इसके फ्रंट में 130mm और रियर में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है।