टेक्टोनिक ब्लू के बाद अब सिल्वर कलर में भी नहीं मिलेगी टाटा नेक्सन
ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने नेक्सन कार के सभी वेरिएंट में मिलने वाली प्योर सिल्वर कलर ऑप्शन को बंद कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि इसकी जगह कोई नई शेड लेगी या नहीं। फिलहाल, नेक्सन केवल पांच कलर ऑप्शन्स- एटलस ब्लैक, फॉलीज ग्रीन, कैलगरी व्हाइट, फ्लेम रेड और डेटोना ग्रे में ही बाजार में उपलब्ध होगी। इसके अलावा नेक्सन कार में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पहले भी बंद हुए हैं कलर ऑप्शन
कंपनी ने इसी साल मई में नेक्सन के टेक्टोनिक ब्लू रंग को बंद कर दिया था। प्योर सिल्वर की तरह ही टेक्टोनिक ब्लू रंग के लिए भी दूसरा कोई विकल्प नहीं पेश किया गया था। हालांकि, इसी दौरान कंपनी ने इसमें कई अपडेट्स भी किये है, जिसमें कंपनी ने नेक्सन के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में दिए गए फिजिकल बटन को हटाया है, अलॉय व्हील्स को जोड़ा हैं और नेक्सन डार्क एडिशन को लॉन्च किया है।
टाटा नेक्सन में हैं ये शानदार फीचर्स
टाटा नेक्सन के केबिन में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के लिए 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ, हरमन साउंड सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइव मोड्स दिए गए हैं। इसके अलावा AC वेंट्स और रेन सेन्सिंग वाइपर भी हैं। वहीं, कार में ड्राइविंग के दौरान डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल से यात्री सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है।
6 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स बनाता है इसे पावरफुल
मौजूदा समय में टाटा नेक्सन का फेसलिफ्ट दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ, जो 118bhp की पावर देता है और दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जो 108bhp की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इन दोनों ही इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स दिया गया है। भारत में नेक्सन के XE,XM, XZ, XZ+ और XZ+(O) वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं।
क्या है कार की कीमत?
टाटा नेक्सन की कीमत 7.19 लाख रुपये से लेकर 12.95 लाख रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस के बीच है। नेक्सन टॉप मॉडल की प्राइस 12.79 लाख रुपये है, जबकि नेक्सन पेट्रोल मॉडल की कीमत 7.09 लाख से 11.46 लाख रुपये के बीच है।