अब टेक्टोनिक ब्लू कलर में नहीं मिलेगी टाटा नेक्सन, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन
क्या है खबर?
ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन कार के टेक्टोनिक ब्लू रंग को बंद कर दिया है। कंपनी ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट से भी हटा दिया है।
नेक्सन में टेक्टोनिक ब्लू रंग को बंद करने के बाद अब ये कार सिर्फ 5 कलर ऑप्शन- व्हाइट, फ्लेम रेड, प्योर सिल्वर, डेटोना ग्रे और फोलिज ग्रीन कलर में ही उपलब्ध होंगी।
बता दें ये सभी रंग विकल्प वेरिएंट के अनुसार डुअल टोन रंग विकल्प में भी उपलब्ध है।
जानकारी
अभी तक कोई दूसरा विकल्प नहीं
कंपनी ने टेक्टॉनिक ब्लू रंग को अपने वेबसाइट से हटाने के बाद अभी तक किसी दूसरे नए रंग को पेश नहीं किया है।
हालांकि, कंपनी ने इस रंग को बंद किये जाने की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, पर टाटा के कई मॉडलों के लिए ऐसा जा रहा है।
गौतलब है कि इससे पहले कंपनी ने इस कलर ऑप्शन को अपनी कार टियागो से हटाया था और इसकी जगह कंपनी ने ऐरिजोना ब्लू कलर को शामिल किया था।
न्यू फीचर्स
फिजिकल टचस्क्रीन में भी हुए बदलाव
टेक्टोनिक ब्लू कलर ऑप्शन के साथ कंपनी ने टाटा नेक्सन के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में दिए गए फिजिकल बटन को भी हटा दिया है।
इसके जरिये यूजर वॉल्यूम कंट्रोल, ट्रैक में बदलाव और फोनबुक को एक्सेस करते थे, लेकिन अब कार को डिजिटल रुप देते हुए कंपनी ने फिजिकल बटन इंटरफेस की जगह फ्लोटिंग टच स्क्रीन यूनिट लगा दिया गया है।
फिजिकल बटन के हटने से टाटा नेक्सन के सेंटर कंसोल का लुक पहले से ज्यादा स्टाइलिश हो गया है।
इंजन
6 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स बनाता इसे पावरफुल
मौजूद समय में टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है।
पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ, जो 118bhp की पावर देता है और दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जो 108bhp की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।
इन दोनों ही इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स दिया गया है। भारत में नेक्सन के XE,XM, XZ, XZ+ और XZ+(O) वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं।
जानकारी
क्या है कार की कीमत?
टाटा नेक्सन की कीमत 7.19 लाख रुपये से लेकर 12.95 लाख रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस के बीच है। नेक्सन टॉप मॉडल की प्राइस 12.79 लाख रुपये है। जबकि, नेक्सन पेट्रोल मॉडल की कीमत 7.09 लाख से 11.46 लाख रुपये के बीच है।