सुजुकी एवेनिस और TVS एनटॉर्क में किसे चुनेगें आप? तुलना से जानें कौन है बेहतर
125cc सेगमेंट में ग्राहकों को लुभाने के लिए सुजुकी अपने नए स्कूटर के साथ मार्केट में दस्तक दी है। कंपनी ने हाल में अपना नया एवेनिस स्कूटर लॉन्च कर दिया है। यह फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में सीधे तौर पर TVS के एनटॉर्क स्कूटर को टक्कर देता है। इसलिए आज हम इन दोनों स्कूटरों की एक तुलना करने जा रहे हैं, जिससे इनके खूबियों और खामियों के बारे में सही जानकारी मिल सके।
कैसा है दोनों स्कूटरों का लुक?
सुजुकी एवेनिस 125 स्कूटर को डुअल-टोन एक्सटीरियर पेंट और डार्क बेस थीम के साथ पेश किया गया है, जिससे स्टाइलिश कलर स्कीम के साथ ही इसे एक स्पोर्टी लुक मिलता है। इसके बॉडी पैनल पर हल्के नियॉन रंग के डिजाइन को भी शामिल किया गया है। दूसरी तरफ TVS एनटॉर्क को रेस-प्रेरित बॉडी डिजाइन दिया गया है और फ्रंट फेंडर और इनर पैनल पर सफेद रंग के साथ काले रंग की नई पेंट थीम दी गई है।
क्या है डायमेंशन?
डायमेंशन कि बात करें तो सुजुकी एवेनिस 125 स्कूटर 1,265mm के व्हीलबेस के साथ आता है, जिसमें 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। 106Kg के वजन के साथ एवेनिस 780mm ऊंचा है। दूसरी ओर TVS एनटॉर्क 1,285mm के व्हीलबेस के साथ आता है, जो 155mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 770mm ऊंचा है। इसका वजन 118Kg है। इस तरह एनटॉर्क में ग्राउंड क्लीयरेंस जहां कम है, वहीं वजन के मामले में यह एवेनिस से भारी स्कूटर है।
दमदार इंजन के साथ कौन है आगे?
सुजुकी एवेनिस 125 में FI तकनीक के साथ 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.7PS की पावर और 10Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, TVS एनटॉर्क 125 भी समान पावर के साथ आता है। इसमें 124.79cc का इंजन दिया गया है, जो 9.4PS की पावर और 10.5Nm का जबरदस्त टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि, ट्रांसमिशन के लिए दोनों स्कूटर CVT गियरबॉक्स के साथ आते है। इस तरह TVS एनटॉर्क 125 इंजन के मामले में ज्यादा पावरफुल है।
किसमें है ज्यादा फीचर्स?
फीचर्स की बात करें तो दोनों ही स्कूटरों में LCD इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय नेविगेशन और USB चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, एवेनिस 125 में बॉडी-माउंटेड LED हेडलैंप और LED टेल लैंप दिया गया है, जो TVS एनटॉर्क में नहीं है। दूसरी तरफ TVS एनटॉर्क में अतिरिक्त बूट लाइट दिया गया है। इस तरह दोनों ही स्कूटर में फीचर्स के मामले में कुछ खूबियां और कुछ कमियां हैं।
दोनों स्कूटरों में सुरक्षा फीचर कितने?
सुरक्षा मानकों की बात करें तो दोनों स्कूटरों में फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर साइड पर मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। TVS एनटॉर्क 125 के फ्रंट ब्रेक पर 220mm का डिस्क ब्रेक और रियर ब्रेक पर 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके टायर भी एवेनिस की तुलना में ज्यादा चौड़े हैं, जबकि सुजुकी एवेनिस 125 स्कूटर के दोनों ब्रेक्स डिस्क हैं। इस तरह सुरक्षा के मामले में दोनों स्कूटर को सुरक्षित राइडिंग के लिए बनाया गया है।
क्या हैं दोनों स्कूटरों की कीमत?
कीमत के मामले में दोनों स्कूटरों में अंतर देखा गया है। एक तरफ जहां सुजुकी एवेनिस 125 की शुरुआती कीमत 86,700 रुपये है, वहीं, TVS एनटॉर्क 125 स्कूटर 77,725 रुपये की किफायती कीमत के साथ शुरू होता है और टॉप वेरिएंट एनटॉर्क 125 रेस XP के लिए 83,275 रुपये तक जाता है। इस तरह सुजुकी एवेनिस का बेस मॉडल एनटॉर्क से 8,975 रुपये महंगा हो जाता है। इसका टॉप मॉडल भी एनटॉर्क की तुलना में 1,675 रुपये महंगा है।
कौन सा स्कूटर रहेगा आपके लिए ठीक?
सुजुकी एवेनिस 125 और एनटॉर्क 125 की तुलना से पता चलता है कि एवेनिस 125 कुछ लेटेस्ट फीचर्स के साथ आता है, जबकि TVS एनटॉर्क 125 में इन चीजों की कमी है। वहीं, इंजन पावर के मामले में TVS एनटॉर्क 125 आगे है। सबसे जरूरी बात है कि एनटॉर्क एवेनिस की तुलना में सस्ता भी है। इसलिए हमारे हिसाब से कम कीमत पर जबरदस्त पावरट्रेन के साथ TVS एनटॉर्क 125 सुजुकी एवेनिस 125 की तुलना में ज्यादा बेहतर है।