TVS N-टॉर्क को टक्कर देने आ गया सुजुकी एवेनिस स्कूटर, जानिए क्यों है खास
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने गुरुवार को अपने लेटेस्ट स्कूटर एवेनिस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे स्पोर्टी डिजाइन, 125cc के इंजन और कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। अपने दमदार लुक के कारण यह भारतीय बाजार में उपलब्ध कई सेगमेंट बेस्ट स्कूटर्स को टक्कर देगा। कंपनी ने इस स्कूटर को खासतौर से युवा वर्ग के लिए डिजाइन किया है। तो आइये जानते हैं इस स्कूटर में क्या कुछ मिलने वाला है।
कैसा है स्कूटर का डिजाइन?
स्कूटर को स्पोर्टी डिजाइन में बनाया गया है और इसमें बॉडी-माउंटेड LED हेडलैंप और LED टेल लैंप दिया गया है, जो स्कूटर के बेहद स्टाइलिश लुक प्रदान करता है। स्कूटर को डुअल-टोन एक्सटीरियर पेंट और डार्क बेस थीम के साथ पेश किया गया है और इसके बॉडी पैनल पर हल्के नियॉन पीले रंग के डिजाइन को शामिल किया गया है। राइडर को सुविधा प्रदान करने के लिए सुजुकी एवेनिस में USB सॉकेट और अंडर सीट स्पेस जैसे फीचर्स मिलते हैं।
125cc के इंजन के साथ लॉन्च हुआ है स्कूटर
सुजुकी एवेनिस को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पेश नहीं किया गया है। इस स्कूटर को FI तकनीक के साथ 125cc के इंजन के साथ लॉन्च किया गया है जो 6750rpm पर 8.7ps की पावर और 5500rpm पर 10nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका वजन लगभग 106 किलोग्राम है। पावरफुल इंजन और हलके वजन के कारण यह स्कूटर बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल में मिलेंगे ये फीचर्स
स्कूटर में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जो ब्लूटूथ पेयरिंग को सपोर्ट करता है। सुजुकी राइड कनेक्ट एप्लिकेशन के जरिए आप सुजुकी एवेनिस के साथ अपने मोबाइल फोन को लिंक कर सकते हैं। बता दें कि राइडर इंस्ट्रूमेंट कंसोल की मदद से टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, SMS, व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले, मिस्ड कॉल, ज्यादा स्पीड पर चेतावनी और फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले जैसे फीचर्स का लाभ ले सकेंगे।
राइडर के लिए कितना सुरक्षित है स्कूटर?
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसके आगे के पहिये पर डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिया गया है। स्कूटर को आरामदायक बनाने के लिए इसके सस्पेंशन को मजबूत किया गया है जिससे राइडर बिना थके इससे लम्बी दूरी तय कर सकता है। आपको बता दें कि सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक यूनिट दिया गया है।
इस कीमत पर लॉन्च हुआ है स्कूटर
भारत में सुजुकी ने अपने नए एवेनिस स्कूटर को 86,700 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में यह स्कूटर जुपिटर 125 और TVS N-टॉर्क को टक्कर देगा।