यह है दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन कार, अपनी रफ्तार से बनाया रिकॉर्ड
क्या है खबर?
अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी SSC नॉर्थ अमेरिका की तुतारा (Tuatara) सुपर कार दुनिया की सबसे तेज चलने वाली कार बन गई है।
316 मील प्रति घंटे यानी लगभग 508 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली इस कार ने कोएनिगसेग अगेरा (Koenigsegg Agera) RS के 277.87 मील प्रति घंटे यानी लगभग 447.19 किमी प्रति घंटे की स्पीड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
यह पिछले एक दशक में बने कई रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ सबसे आगे निकल गई है।
जानकारी
कब बनाया यह रिकॉर्ड?
बता दें कि 10 अक्टूबर को इस कार ने एक नया स्पीड रिकॉर्ड बनाया था।
इसके लिए SSC नॉर्थ अमेरिका ने तुतारा सुपर कार में स्ट्रीट टायर्स और नॉन रेस फ्यूल का उपयोग किया था।
इसे लॉस वेगास की सीधी सड़क पर दौड़ाया गया था। इसी दौरान इसने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़कर एक नया रिकॉर्ड सेट किया।
इस रेस के दौरान कार को ओलिवर वेब ने ड्राइव किया था।
GPS
स्पेशल GPS सिस्टम से रेस को किया ट्रैक
इस रेस को एक स्पेशल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) के साथ ट्रैक किया गया था।
इसके लिए 15 सैटेलाइट्स लगाई गईं थी। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान वहां दो प्रमाणित गवाह भी मौजूद थे।
ओलिवर वेब का कहना है कि यह कार और भी तेज चल सकती थी, लेकिन हवा के विरुद्ध इसे चलाया जा रहा था। इसलिए यह अधिक स्पीड में नहीं चल पाई।
इंजन
कर में है काफी दमदार इंजन
इस रिकॉर्ड के लिए SSC तुतारा में एक ट्विन टर्बो 5.9 लीटर का V8 इंजन लगाया गया है, जो 1726bhp की अधिकतम पॉवर देता है। इसका वजन 1,247 किलो है।
इसके साथ ही V8 इंजन को इतालवी फर्म CIMA के सात स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
SSC नॉर्थ अमेरिका का कहना है कि इंजन के साथ दिया गया ट्रांसमिशन 100 मिलीसेकंड से भी कम समय में गियर शिफ्ट कर सकता है।
जानकारी
क्या है कीमत?
बता दें कि अभी कंपनी ने इस कार की केवल 100 यूनिट्स ही बनाई हैं। प्रत्येक की लागत 1.6 मिलियन डॉलर से अधिक यानी लगभग 12 करोड़ रुपये है। इसे चलाने पर एक अलग ही अनुभाव प्राप्त होगा।