फेस्टिवल सीजन में किआ कार्निवल पर मिल रहा ऑफर, 1.56 लाख रुपये तक बचाएं
क्या है खबर?
किआ मोटर्स फेस्टिव सीजन में भारत में अपनी कार्निवल MPV पर ऑफर दे रही है।
नई कार खरीदने की इच्छा रखने वालों के पास यह अच्छा मौका है। हालांकि, यह ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध है।
31 अक्टूबर तक किआ कार्निवल को खरीदने पर ग्राहक 1.56 लाख रुपये तक बचा सकते हैं।
इसमें 80,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 48,000 रुपये तक का तीन साल का मेंटेनेंस पैकेज और 28,000 रुपये का रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज शामिल है।
जानकारी
ऐसी है गाड़ी की बाहरी सुंदरता
किआ कार्निवल में क्रोम फिनिश ग्रिल, स्कल्प्टेड लाइन्स के साथ मस्कुलर बोनट, चौड़ा एयर डैम और स्लीक एडजस्टेबल हैडलैंप्स दिए गए हैं।
इसके साथ ही इसमें ORVM और एलॉय व्हाल लगाए गए हैं।
इसका व्हीलबेस 3,060mm का है, जिसकी लम्बाई 5,115mm और 540 लीटर का बूट स्पेस है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी इसके न्यू जेनरेशन मॉडल पर काम कर रही है। जिसे साल 2022 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
इंटीरियर
इंटीरियर भी है आकर्षक
इसके फीचर्स की बात करें तो किआ कार्निवल में लेदर की सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एयर कंडीशनर (AC) वेंट और मल्टीफंक्शनल पॉवर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉइड ऑटो के साथ-साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है।
इतना ही नहीं इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इंजन इम्मोबिलाइजर और क्रैश सेंसर की सुविधा भी दी गई है।
कीमत
क्या है कीमत?
किआ कार्निवल में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.2 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है, जो 200bhp की पॉवर और 440nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
इसके साथ ही कार में आठ स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स लगाया गया है।
बता दें कि भारत में किआ कार्निवल के बेस एंड प्रीमियम मॉडल की शुरुआती कीमत 24.95 लाख रुपये है।
इसके साथ ही टॉप स्पेक लिमोसिन ट्रिम की कीमत 33.95 लाख रुपये है।
ऑफर
इन कारों पर भी मिल रहा ऑफर
फेस्टिव सीजन में किआ ही नहीं बल्कि मारुति सुजुकी की विभिन्न कारों के साथ-साथ ऑल्टो, एस प्रेसो, इको, सेलेरियो, डिजायर, वैगन आर और विटारा ब्रेजा पर भी डिस्काउंट दे रही है।
इतना ही नहीं अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए इसके अलावा टाटा, हुंडई, रेनो और महिंद्रा भी अपनी चुनिंदा कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं।
इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां टैप करें।