सोनी और होंडा ने 2026 में प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार पेश करने की बनाई योजना
क्या है खबर?
स्मार्टफोन, गेमिंग कंसोल, कैमरा, लैपटॉप बनाने के लिए जानी जाने वाली दिग्गज टेक कंपनी सोनी और ऑटोमेकर होंडा साल 2026 में अमेरिकी और जापानी बाजार में अपनी एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार पेश करने की योजना लेकर चल रही हैं।
यह उनके संयुक्त उद्यम सोनी होंडा मोबिलिटी की ओर से पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार की पेशकश होगी।
कार में सोनी द्वारा विकसित एक सॉफ्टवेयर सिस्टम होगा। इसमें क्लाउड-आधारित मनोरंजन और कई अन्य सर्विस होंगी जिनका मासिक सब्सक्रिप्शन लिया जाएगा।
जानकारी
सोनी 2020 में भी दिखा चुकी है अपनी कॉन्सेप्ट कार
दुनियाभर में हर वाहन निर्माता के लिए प्रदूषण रहित वाहन तैयार करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) सेगमेंट में विकास हाल के वर्षों में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
बता दें कि सोनी ने अपनी विजन-S कॉन्सेप्ट कार को 2020 कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में प्रदर्शित किया था।
होंडा के साथ साझेदारी करके जापानी ब्रांड अब इस कॉन्सेप्ट को 2026 की शुरुआत में वास्तविकता में लाने जा रही है।
स्पेक्स
ADAS लेवल 3 के साथ आएगी यह EV
सोनी होंडा मोबिलिटी की आगामी EV की कीमत और बैटरी रेंज जैसे कई प्रमुख पहलुओं का खुलासा होना अभी बाकी है।
हालांकि, कंपनी अपनी अपकमिंग कार को एक रोलिंग स्मार्टफोन की संज्ञा दे रही है, जिसमें अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर सिस्टम, क्लाउड-आधारित सब्सक्रिप्शन सेवाएं और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ADAS लेवल 3 को शामिल किया गया है।
उम्मीद की जा रही है कि नई कार सोनी की विजन-S या विजन-S 02 कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी।
उपलब्धता
अमेरिकी बाजार से शुरू होगा इस EV का उत्पादन
सोनी होंडा मोबिलिटी के चेयरपर्सन यासुहिदे मिज़ुनो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस कार की पहली डिलीवरी 2026 की फरवरी और मार्च में अमेरिका में होने की उम्मीद है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस इलेक्ट्रिक कार का निर्माण उत्तरी अमेरिकी क्षेत्र में होंडा के एक प्लांट में किया जाएगा।
इसके अलावा सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जापान के लिए इसकी डिलीवरी 2026 की दूसरी छमाही तक शुरू करने की संभावना है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दोनों जापानी दिग्गजों (सोनी और होंडा) के बीच इस संयुक्त उद्यम को इस साल अप्रैल में अंतिम रूप दिया गया था। नई फर्म होंडा की ऑटोमोबाइल विशेषज्ञता और सोनी के आधुनिक सॉफ्टवेयर सिस्टम के साथ सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करेगी।
बाजार में चर्चा है कि यह मुख्य रूप से टेस्ला की कारों को टक्कर देगी।
रिपोर्ट्स हैं कि कंपनी शुरुआत में इन कारों की बिक्री ऑनलाइन माध्यम से करेगी।
पोल